Ram Rahim: फिर 21 दिनों की पैरोल पर बाहर आना चाहता है राम रहीम, सरकार ने चुनाव अधिकारी के पास भेजा मामला

जेल में बंद राम रहीम ने एक बार फिर 20 दिन के पैरोल की मांग की है. वह एक माह पहले ही 21 दिन के लिए फरलो पर बाहर आया था. राम रहीम के निवेदन को सरकार ने आचार संहिता के कारण चुनाव अधिकारी के पास भेज दिया है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Ram Rahim File

Ram Rahim (File)

डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम ने एक बार फिर पैरोल की मांग की है. रहीम अपनी दो शिष्याओं के साथ रेप करने के आरोप में जेल में हैं. उन्हें 20 साल के जेल की सजा मिला है. बता दें, राम रहीम को पिछले महीने ही 21 दिन की फरलो दी गई थी. इस बार उन्होंने 20 दिन की पैरोल मांगी है. आचार संहिता के कारण राज्य सरकार ने राम रहीम के निवेदन को मुख्य चुनाव अधिकारी के पास भेज दिया है. 

Advertisment

चुनाव अधिकारी ने राज्य सरकार को लिखा पत्र

मुख्य चुनाव अधिकारी ने राज्य सरकार को मामले में एक पत्र लिखा है. पत्र में उन्होेंने इस इमरजेंसी पैरोल के बारे में पूछा है. उन्होंने कहा कि चुनाव अवधि के दौरान, दोषी को पैरोल पर रिहा करने कितना उचित है.

जेल विभाग के अधिकारियों ने कहा कि सामान्य परिस्थिति में पैरोल मांगने के लिए कारण बताने की कोई जरुरत नहीं होती. केवल इमरजेंसी पैरोल के लिए ही कारण बताना होता है. राम रहीम की 20 दिन की पैरोल 2024 तक ही है, इस वजह से उन्हें कारण बताना आवश्यक नहीं है. अधिकारी ने बताया कि पैरोल आमतौर पर डिविजनल कमिश्नर मंजूर करते हैं. लेकिन अभी विधानसभा चुनाव हो रहे हैं, इसलिए जेल विभाग ने मामले को मुख्य निर्वाचल अधिकारी के पास भेजा है.  

राम रहीम को 20 साल की सजा

 डेरा प्रमुख हरियाणा के रोहतक की सुनारिया जेल में बंद है. सिरसा के आश्रम में अपनी दो शिष्याओं के साथ रेप करने के अपराध में वह 20 साल के कारावास की सजा काट रहा है. डेरा प्रमुख को पिछले माह की 21 दिन की फरलो मिली थी. वह 13 अगस्त को जेल से बाहर आ गया था. डेरा प्रमुख को जेल गए अभी सात वर्ष ही हुए हैं. सात साल में अबतक राम रहीम कई बार पैरोल और फरलो पर जेल से बाहर आया है. 

कब कब जेल से बाहर आया राम रहीम?

  1. 20 अक्टूबर 2020- एक दिन की पेरोल
  2. 12 मई 2021- एक दिन की पेरोल
  3. 17 मई 2021- एक दिन की पेरोल
  4. 3 जून 2021- सात दिन की पेरोल
  5. 13 जुलाई 2021- एम्स में दिखाने के लिए पेरोल
  6. 7 फरवरी 2022- 21 दिन की फरलो
  7. 17 जून 2022- 30 दिन की पेरोल
  8. अक्टूबर 2022- 40 दिन की पेरोल
  9. 21 जनवरी 2023- 40 दिन की पेरोल
  10. 20 जुलाई 2023- 30 दिन की पेरोल
  11. 20 नवंबर 2023- 21 दिन की पेरोल
  12. 19 जनवरी 2024- 50 दिन की पेरोल
  13. 13 अगस्त 2024- 21 दिन की फरलो
Gurmeet Ram Rahim Parole Haryana Elections Gurmeet Ram Rahim in Jail Gurmeet Ram Rahim Bail Ram Rahim Baba Ram Rahim Case
      
Advertisment