Seema Haider: पाकिस्तान जाने के डर से सीमा हैदर पहुंची अस्पताल, सामने आई बड़ी जानकारी

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से ही पाकिस्तानी नागरिकों को भारत से भेजा जा रहा है. इस बीच सीमा हैदर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल सीमा हैदर अस्पताल पहुंच गई है.

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से ही पाकिस्तानी नागरिकों को भारत से भेजा जा रहा है. इस बीच सीमा हैदर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल सीमा हैदर अस्पताल पहुंच गई है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Seema Haider Daughter Hospitalized

Seema Haider: पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ अपना मोर्चा खोल दिया है. आतंक सरपरस्त पाकिस्तान को लेकर भारत की ओर से कई एक्शन लिए जा चुके हैं. इसमें सिंधु जल संधि को तोड़ने से लेकर पाकिस्तानी नागरिकों को दोबारा पाकिस्तान भेजना प्रमुख रूप से शामिल है. वैसे तो 29 अप्रैल तक सभी पाकिस्तानियों को अपने देश जाने का निर्देश जारी किया जा चुका है, लेकिन कुछ लोग अब भी किन्हीं कारणों के चलते रुके हुए हैं, जिनके लिए समय सीमा और बढ़ा दी गई है. इस बीच सीमा हैदर भी सुर्खियों में बनी हुई हैं. क्योंकि भारत में बिना वीजा के दाखिल हुईं सीमा हैदर को लेकर हर कोई जानना चाहता है कि आखिर वह पाकिस्तान जाएंगी या नहीं. इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है कि सीमा हैदर अचानक अस्पताल पहुंच गई है. जानते हैं क्या है पूरा मामला. 

Advertisment

सीमा हैदर पहुंची अस्पताल

पाकिस्तानी नागरिकों को भेजने के भारत के निर्देश के बाद से ही सीमा हैदर को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चाओं का बाजार गर्म है. कुछ लोग उसे भेजने तो कुछ उसे रोकने के लिए बहस कर रहे हैं. इस बीच पता चला है कि सीमा हैदार फिलहाल अस्पताल में है. उसके अस्पताल में होने की वजह से उसकी छोटी बेटी की तबीयत खराब होना बताया जा रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक सीमा हैदर की बेटी की तबीयत खराब है जिसकी वजह से वह अस्पताल में है. 

क्या बोले सीमा के वकील

वहीं सीमा हैदर के वकील एपी सिंह की मानें तो उन्हें अभी तक भारत छोड़ने का आदेश नहीं मिला है. यही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि सीमा को लेकर चल रही जांच में अब तक कोई आपत्तिजनक बात भी सामने नहीं आई है. बता दें कि सीमा नेपाल के रास्ते 2023 में भारत पहुंची थी. इसके बाद सीमा ने सचिन मीणा से हिंदू रीति-रिवाजों से शादी रचा ली. 

एटीएस कर रही जांच

बता दें कि सीमा हैदर को लेकर एटीएस की टीम जांच में जुटी है. उसके पाकिस्तान से आने और इससे पहले के बैकग्राउंड को भी खंगाला जा रहा है. हालांकि अब इसको लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं सामने आई है. लेकिन माना जा रहा है कि इन्हीं जांचों की वजह से ही सीमा हैदर को अब तक पाकिस्तान भेजने या जाने के लिए आदेश जारी नहीं किया गया है. 

यह भी पढ़ें - Pahalgam Terror Attack: सीमा हैदर के पाकिस्तानी पति ने की ये खास मांग, बोला- पत्नी नहीं मुझे भारत से चाहिए ये लोग

INDIA seema haider Seema Haider Case Seema Haider and Sachin Meena Pahalgam Terror Attack
      
Advertisment