Pahalgam Terror Attack: सीमा हैदर के पाकिस्तानी पति ने की ये खास मांग, बोला- पत्नी नहीं मुझे भारत से चाहिए ये लोग

पाकिस्तान में बैठे सीमा हैदर के कथित पति गुलाम हैदर का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में उसने अजीब मांग कर डाली है. गुलाम को भारत से सीमा नहीं बल्कि कोई और चाहिए.

पाकिस्तान में बैठे सीमा हैदर के कथित पति गुलाम हैदर का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में उसने अजीब मांग कर डाली है. गुलाम को भारत से सीमा नहीं बल्कि कोई और चाहिए.

author-image
Dheeraj Sharma
एडिट
New Update
seema former husband Ghulam Haider want his children back from india

Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए नरसंहार ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया है. इस नरसंहार के बाद से ही भारत एक्शन मोड में है वहीं पाकिस्तान भी घबराया हुआ है. यही वजह है कि दोनों ही देशों में लगातार बैठकों का दौर भी चल रहा है. भारत ने अब तक पाकिस्तान को सबक सिखाने वाले कई कदम उठाए हैं इनमें प्रमुख रूप से पाकिस्तानी नागरिकों को पाकिस्तान भेजना भी शामिल है. इस बीच पाकिस्तान से आई सीमा हैदर के पाकिस्तानी कथित पति गुलाम हैदर ने अजीब मांग की है. उसने ये मांग सोशल मीडिया पर वीडियो के जरिए की है. आइए जानते हैं क्या है गुलाम की मांग. 

Advertisment

गुलाम हैदर ने भारत से की ये मांग

सीमा हैदर के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में गुलाम हैदर ने अजीब मांग रखी है. दरअसल गुलाम हैदर जो अब तक सीमा को अपनी पत्नी बताकर उसे भारत भेजने की मांग करता रहा है, अचानक उसके सुर बदल गए हैं. पहलगाम अटैक के बाद गुलाम ने एक वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में वो कहता नजर आ रहा है कि भारत में कुछ बड़ा हो सकता है. ऐसे में वह चाहता है कि भारत से सीमा हैदर की जगह उसके चारों बच्चों को भेज दिया जाए. 

यह भी बोला गुलाम हैदर

यही नहीं पाकिस्तानी गुलाम हैदर ने यह भी कहा कि सीमा बीते दो वर्षों से अवैध तरीके से भारत में रह रही है. वीज लेकर गए लोगों को तो भारत वापस भेज रहा है और अवैध तरीके से भारत में रह रही सीमा पर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. उसने कहा कि सीमा के पास उसके चार बच्चे हैं जिन्हें पाकिस्तान उसके पास भेज दिया जाए. 

किसको सजा दिलाना चाहता है गुलाम हैदर

सीमा हैदर का पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर सीमा के साथ-साथ उसके वकील एपी सिंह को भी देश का दुश्मन बता रहा है. उसने दोनों के खिलाफ पाकिस्तान सरकार से सख्त सजा दिए जाने की मांग की है. साथ ही भारत सरकार को भी एक्शन लेने को कहा है. 

गुलाम की मानें तो ये वक्त फैसले का है. उसने कहा कि सीमा अभी उसके साथ निकाह में है और अब तक सीमा से उसका तलाक नहीं हुआ है. ऐसे में सचिन और सीमा दोनों को ही उनके किए का फल मिलेगा. यही नहीं गुलाम की मानें तो एपी सिंह सिर्फ अपना चेहरा चमकाने के लिए उनकी मदद कर रहा है. 

क्या बोली सीमा हैदर

वहीं गुलाम के इन आरोपों के बीच सीमा हैदर ने भी जवाब दिया है. सीमा ने कहा कि उसका पाकिस्तान से कोई वास्ता नहीं रहा. अब वह भारत की बहू है. इसके साथ ही सीमा हैदर ने भारत सरकार से उसे भारत में ही रहने की इजाजत दिए जाने की मांग भी की है. 

यह भी पढ़ें- Pahalgam Attack के बाद भारत की बड़ी कार्रवाई, कई पाक यूट्यूब चैनल किए बैन

यह भी पढ़ें- Pahalgam Terror Attack : भारत का राफेल फाइटर जेट, कैसे पूरा गेम पलट सकता है... देखें वीडियो

pakistan seema haider Pakistan Seema haider Seema Haider Husband Pahalgam Terror Attack Ghulam Haider
      
Advertisment