पाकिस्तानी जासूस ज्योति मल्होत्रा ​को लेकर एक और खुलासा, सरकारी खर्चे पर की थी यहां की यात्रा

Pakistani Spy Jyoti Malhotra: पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार की गई हरियाणा की यूट्यूबर को लेकर एक और बड़ा खुलासा किया है. इसमें बताया गया है कि यूट्यूबर ने सरकारी खर्चे पर केरल की यात्रा की थी.

Pakistani Spy Jyoti Malhotra: पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार की गई हरियाणा की यूट्यूबर को लेकर एक और बड़ा खुलासा किया है. इसमें बताया गया है कि यूट्यूबर ने सरकारी खर्चे पर केरल की यात्रा की थी.

author-image
Suhel Khan
New Update
Jyoti Malhotra YouTuber

पाकिस्तानी 'जासूस' ज्योति मल्होत्रा को लेकर एक और खुलासा Photograph: (YouTube)

Pakistani Spy Jyoti Malhotra: पाकिस्तान  के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार की गई हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को लेकर एक और खुलासा हुआ है. सूचना के अधिकार (RTI) के तहत मिली जानकारी से पता चला है कि ज्योति मल्होत्रा ने केरल की यात्रा की थी. ज्योति की इस यात्रा का पूरा खर्चा केरल पर्यटन विभाग ने उठाया था. आरटीआई में खुलासा हुआ है कि वह पहले भी आधिकारिक रुप से पर्यटन को प्रोत्साहन करने के लिए राज्य सरकार के निमंत्रण पर केरल गई थी.

Advertisment

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस आरटीआई का जवाब अब सार्वजनिक डोमेन में है. जिसमें पुष्टि की गई है कि ज्योति मल्होत्रा ​​की केरल की यात्रा का पूरा खर्च केरल पर्यटन विभाग ने वहन किया था. ज्योंति मल्होत्रा की ये यात्रा राज्य द्वारा संचालित प्रभावशाली सहयोग कार्यक्रम का हिस्सा थी जिसका उद्देश्य डिजिटल यात्रा के रूप में केरल में पर्यटन को बढ़ावा देना था.

यात्रा जांच में चला ज्योति मल्होत्रा के बारे में पता

बता दें कि यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की सभी यात्राएं जांच का प्रमुख हिस्सा हैं. क्योंकि वह कई बार पाकिस्तान की यात्रा भी कर चुकी है. इस दौरान उसके पाकिस्तान के खुफिया अधिकारियों से संपर्क स्थापित हुए. जिनमें पाकिस्तान उच्चायोग के अधिकारियों समेत कई हाई-प्रोफाइल नाम भी शामिल हैं. ज्योति मल्होत्रा का कथित जासूसी लिंक सामने आने के बाद भारत ने पाकिस्तान उच्चायोग के एक अधिकारी को निष्कासित कर दिया था.

केरल के पर्यटन विभाग ने जनवरी 2024 से मई 2025 के बीच सोशल मीडिया के प्रभावशाली लोगों का राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए चयन किया था. ज्योति मल्होत्रा उसी का हिस्सा थी. आधिकारिक रिकॉर्ड के अनुसार, मल्होत्रा ​​ने 2024 और 2025 के बीच कन्नूर, कोझिकोड, कोच्चि, अलप्पुझा और मुन्नार की यात्रा की. ज्योति मल्होत्रा का एक वीडियो भी वायरल हुआ था. जिसमें वह केरल की साड़ी पहने कन्नूर में पारंपरिक थेय्यम प्रदर्शन में भाग लेती हुई दिखाई दी थीं.

पाक उच्चायोग कर्मचारी के संपर्क में थी ज्योति मल्होत्रा

बता दें कि ज्योति मल्होत्रा को 16 मई को हिसार के न्यू अग्रसेन एक्सटेंशन इलाके से गिरफ्तार किया गया था और उसके खिलाफ सरकारी गोपनीयता अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया. हालांकि हिसार पुलिस को ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है जिससे पता चले कि उसके पास रक्षा या सैन्य संबंधी जानकारी थी, लेकिन जांचकर्ताओं का कहना है कि ज्योति मल्होत्रा ​​जानबूझकर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी से जुड़े लोगों के संपर्क में थी.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, ज्योति मल्होत्रा ​​नवंबर 2023 से पाकिस्तान उच्चायोग के कर्मचारी एहसान-उर-रहीम उर्फ ​​दानिश के संपर्क में थी. दानिश को जासूसी गतिविधियों में कथित रूप से शामिल होने के कारण 13 मई को भारत सरकार ने निष्कासित कर दिया था. अधिकारियों ने पिछले महीने दावा किया था कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियां ज्योति ​​मल्होत्रा ​​को सक्रिय रूप से अपनी संपत्ति बनाने की कोशिश कर रही हैं.

ये भी पढ़ें: BRICS: ब्रिक्स देशों ने संयुक्त राष्ट्र और WTO में सुधार का किया समर्थन, भारत और ब्राजील ने निभाई अहम भूमिका

ये भी पढ़ें: PM मोदी ने एआई पर मिलकर काम करने का किया आह्वान, BRICS देशों को दिया 'AI इम्पैक्ट सम्मेलन' का आमंत्रण

Jyoti Malhotra Case: Jyoti Malhotra News Jyoti Malhotra Story pakistan spy jyoti malhotra
Advertisment