RLD President Jayant Chaudhary: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बाबा साहब भीमराव आंबेडकर को लेकर राज्यसभा में बयान दिया था. जिसे विपक्ष ने गलत बताते हुए संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन भी किया. संसद के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी समेत तमाम विपक्षी पार्टी ने अमित शाह के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. देशभर के नेताओं ने शाह के इस्तीफे की मांग करते हुए सियासी बयानबाजी की. इस बीच एनडीए में शामिल आरएलडी नेता जयंत चौधरी की पार्टी प्रवक्ता ने भी शाह को लेकर प्रतिक्रिया दी थी और उनके बयान को गलत बताया था.
आरएलडी प्रवक्ता को पद से हटाया
आरएलडी प्रवक्ता कमल गौतम ने शाह के बयान पर कहा था कि आंबेडकर साहब को लोग भगवान मानते हैं और मानते रहेंगे. केंद्रीय गृहमंत्री के द्वारा इस तरह का बयान देना सही नहीं है. वह गृहमंत्री हैं, उन्हें देश के बिगड़ती कानून व्यवस्था पर ध्यान देना चाहिए.
मंदिर में घुसने पर मारपीट की जा रही है. उन्हें इस पर कार्रवाई करना चाहिए ना कि इस तरह का बयान देना चाहिए. शाह पर दिए गए इस बयान के बाद आरएलडी के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने बड़ा एक्शन लिया है. कार्रवाई करते हुए पार्टी ने सभी प्रवक्ताओं को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया है.
यह भी पढ़ें- Year Ender 2024: 2024 के वो बड़े हादसे, जिसने पूरे देश को हिलाकर रख दिया, वायनाड से लेकर हाथरस तक
शाह ने क्या दिया था बयान?
दरअसल, राज्यसभा में शाह ने बयान देते हुए कहा था कि आंबेडकर, आंबेडकर अब एक फैशन हो गया है. लोग अगर इतना भगवान का नाम लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता. शाह के इस बयान के सामने आने के बाद विपक्ष खुलकर इसका विरोध कर रहे हैं तो वहीं भाजपा बयान को जोड़-तोड़कर दिखाने की बात कह रही है. इस घटना के बाद बसपा प्रमुख मायावती ने आंबेडकर पर की गई टिप्पणी के विरोध में 24 दिसंबर को देशव्यापी विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया है.