Year Ender 2024: 2024 के वो बड़े हादसे, जिसने पूरे देश को हिलाकर रख दिया, वायनाड से लेकर हाथरस तक

2024 Year Ender: एक हफ्ते में 2024 खत्म होने वाला है और नए साल की शुरुआत होने वाली है. इससे पहले जानते हैं 2024 के वो बड़े हादसे, जिसने पूरे देश को हिलाकर रख दिया.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
देश की बड़ी घटना

देश की बड़ी घटना Photograph: (गूगल)

2024 Year Ender: 2024 में कुछ ऐसे हादसे हुए, जिसने ना सिर्फ शहर-राज्य बल्कि पूरे देश और दुनिया को हिलाकर रख दिया. आज हम आपको पूरे साल में घटित हुई देशभर की बड़ी घटना के बारे में बताते हैं.

Advertisment

जयपुर बस-टैंकर अग्निकांड (Jaipur Tanker Blast) 

जयपुर के अजमेर रोड पर 20 दिसंबर, 2024 को दर्दनाक हादसा हुआ. इस हादसे में बस और LPG टैंकर के बीच टक्कर हुई. इस टक्कर के बाद बड़ा धमाका हुआ और थोड़ी ही देर में यात्री सवार बस सहित करीब 40 गाड़ियों में आग लग गई. आग इतनी भयावह लगी की मौके पर ही बस में सवार 7 लोग जिंदा जल गए.

jaipur blast
jaipur blast Photograph: (गूगल)

 

वहीं, इलाज के दौरान भी 4 लोगों की मौत हो गई. इस घटना में 40 से ज्यादा लोग घायल हुए. कुछ लोग आधे से ज्यादा जल चुके हैं. इस हादसे की वजह यू टर्न बनी. पेट्रोल पंप के पास एलपीजी टैंकर और केमिकल से भरी टक्कर जा रही थी. यू टर्न के दौरान दोनों में टक्कर हुई और एलपीजी टैंकर के पीछे नोजर से गैर रिसाव होने लगा. कुछ ही सेकेंड में कई गाड़ियां आग की चपेट में आ गई. 

मुंबई नाव हादसा (Mumbai Boat Accident) 

मुंबई के पसंदीदा टूरिस्ट स्पोर्ट गेटवे ऑफ इंडिया पर 18 दिसंबर, 2024 को एक नाव हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई. एक यात्री सवार नाव में 100 से ज्यादा लोग बैठकर गेटवे ऑफ इंडिया से एलिफेंटा की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान नेवी की स्पीड बोट इंज से नाव की टक्कर हो गई.

gateway of INDIA
gateway of INDIA Photograph: (गूगल)

 

टक्कर की वजह से कई लोग समुद्र में डूब गए और उनकी मौत हो गई. घटना में नेवी की चूक तो थी ही. साथ ही नाव में भी क्षमता से ज्यादा लोग बैठा लिए गए थे और वहां आवश्यकतानुसार सेफ्टी जैकेट और गैजेट भी नहीं थे.

वायनाड लैंडस्लाइड (Wayanad Landslide)

केरल के वायनाड में 30 जुलाई की रात ऐसी तबाही आई, जिसने पूरे देश को हिलाकर रख दिया. वायनाड में पूरे साल पर्यटकों का जमावड़ा लगा रहता है. जुलाई में जब वायनाड में भयावह भूस्खलन आया.

wayand landslide
wayand landslide Photograph: (गूगल)

 

इस लैंडस्लाइड में सैकड़ों लोगों के शव बरामद किए गए और करीब 180 लोग लापता हो गए. करीब हफ्तेभर तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलता रहा. 

पश्चिम बंगाल रेल हादसा (West Bengal Rail Accident)

17 जून को पश्चिम बंगाल के जलपाइगुड़ी में एक मालगाड़ी से कंचनजंगा एक्सप्रेस टकरा गई. इस रेल हादसे में 15 लोगों की जान चली गई तो वहीं 200 से ज्यादा लोग घायल हो गए. दरअसल, कंजनजंगा एक्सप्रेस सियालदाह की तरफ जा रही थी, तभी एक मालगाड़ी ने पीछे से आकर ट्रेन में टक्कर मार दी.

kanchanjenga rail accident
kanchanjenga rail accident Photograph: (गूगल)

 

जिसके बाद ट्रेन की तीन बोगियां डिरेल हो गई. घटना के तुरंत बाद रेल मंत्री अश्विनी चौबे भी मौके पर पहुंचे. इस रेल हादसे ने पूरे देश को झकझोर दिया था.

हाथरस सत्संग भगदड़ (Hathras Satsang Stampede)

हाथरस के सिंकदाराराऊ में एक सत्संग के बाद मैदान श्मशान में तब्दील हो गया. 2 जुलाई को हाथरस के पुलराई गांव में सत्संग का आयोजन किया गया था. सत्संग के बाद कथावाचक भोले बाबा जैसे ही अपनी गाड़ी से निकल रहे थे. उनके पैर छूने के लिए अचानक से लोगों के बीच भगदड़ मच गई. हादसे में करीब 121 लोगों की मौत हो गई.

hathras stampede pic
hathras stampede pic Photograph: (गूगल)

 

इस घटना में सत्संग के आयोजकों के साथ ही प्रशासन की भी बड़ी लापरवाही सामने आई थी. घटना के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीड़ित और मरने वाले के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की थी. साथ ही योगी सरकार ने सत्संग के आयोजकों के खिलाफ FIR भी दर्ज करने का निर्देश दिया था.

यह भी पढ़ें- New Year Gift : नमो भारत ट्रेन में सफर करने वालों को नए साल का बड़ा तोहफा, इस तरह से मिलेगी किराये में 10% की छूट

राजकोट गेमिंग जोन (Rajkot Gaming Zone)

गुजरात के राजकोट में 25 मई को एक गेमिंग जोन में आग लग गई. इस घटना में 24 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में 12 बच्चे शामिल थे. कुछ मीडिया रिपोर्ट की मानें तो यह सौराष्ट्र का सबसे बड़ा गेमिंग जोन था. इस घटना के बाद पुलिस ने गेमिंग जोने के मालिक युवराज सिंह सोलंकी और उनके मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया था.

rajkot gaming zone
rajkot gaming zone Photograph: (गूगल)

 

इस घटना के बाद राजकोट में जितने भी गेमिंग जोन थे, सभी को बंद करवा दिया गया. दरअसल, गेमिंग जोन में अचानक से आग लग गई. आग कुछ ही सेकेंड में बेकाबू हो गई और गेमिंग जोन के अंदर फंसे लोग बाहर नहीं निकल पाए. कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया. बच्चे इतने बुरी तरह से झुलस गए थे कि डीएनए टेस्ट के जरिए उनके शव को परिवारवालों को सौंपा गया.

झांसी हॉस्पिटल अग्निकांड (Jhansi Hospital Fire)

15 नवंबर, 2024 को झांसी मेडिकल कॉलेज के नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई में आग लग गई. इस अग्निकांड में 18 नवजात शिशुओं की मौत हो गई.

jhansi fire
jhansi fire Photograph: (गूगल)

 

वहीं, 16 लोग घायल हो गए. यह घटना इतनी भयावह थी कि कुछ बच्चों को तो उसकी मां ने जन्म के बाद देखा भी नहीं था. कुछ घंटे पहले पैदा हुए बच्चे से लेकर 1-2 महीने तक के बच्चे ने आईसीयू वार्ड में दम तोड़ दिया. 

Jaipur blast Hathras stampede Gateway of India boat accident hathras stampede killed 121 Flood in Wayanad Jhansi Hospital Fire 2024 Year Ender
      
Advertisment