/newsnation/media/media_files/2025/04/02/8Datxv5bpfjj57Pb7X2J.jpg)
RJD MP Lalan Singh
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चेहरा नहीं पसंद तो मत देखिए…ये कहना है राष्ट्रीय जनता दल के सांसद ललन सिंह का. संसद में उन्होंने कहा इस वक्फ बिल का विरोध वही लोग कर रहे हैं, जो अपने वोट के लिए मुसलमानों का इस्तेमाल करते हैं. बता दें, संसद के निचले सदन लोकसभा में दोपहर 12 बजे वक्फ संशोधन बिल पेश हुआ. इस पर बहस हो रही है. एनडीए और विपक्ष के सदस्य अपने-अपने पक्ष रख रहे हैं.
पीएम ने मुसलमानों के कल्याण में काम किया
सदन को राजद सांसद ललन सिंह ने भी संशोधित किया. इस दौरान, उन्होंने कहा कि आपको अगर पीएम मोदी का चेहरा पसंद नहीं है तो मत देखिए. लेकिन उन्होंने मुसलमानों के कल्याण के लिए जो काम किए हैं, उसकी तो तारीफ कीजिए. सांसद ललन सिंह ने कहा कि विपक्ष तो ऐसा माहौल बना रही है, जैसे वक्फ संशोधन विधेयक मुसलमानों के खिलाफ है. वक्फ एक तरह का ट्रस्ट है, जो मुसलमानों के हक में काम करने के लिए बनाया गया है. वक्फ कोई भी धार्मिक संस्था नहीं है.
#WATCH | Union Minister and JD(U) MP Rajiv Ranjan (Lalan) Singh says, "#WaqfAmendmentBill is being discussed. Since the beginning of the discussion, attempts have been made to create an atmosphere as if the Bill is anti-Muslim…But the Bill is not anti-Muslim at all...Waqf is a… pic.twitter.com/6nB7CIR43d
— ANI (@ANI) April 2, 2025
ललन सिंह ने आगे कहा कि 20 साल नीतीश कुमार ने मुसलमानों के लिए काम किया. वे सिर्फ वोट के लिए राजनीति नहीं करते. उन्होंने बिहार में जितना भी काम किया है. सब भाजपा के साथ मिलकर किया है. भागलपुर दंगे के पीड़ितों को भी नीतीश कुमार ने न्याय दिलाया था.
ये भी पढ़ें- Waqf Bill: NDA के पास लोकसभा-राज्यसभा में बहुमत, लेकिन निर्दलीय बिगाड़ सकते हैं खेल; समझें सदन का नंबर गेम
पीएम मोदी पसमांदा मुसलमानों के साथ
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पसमंदा मुस्लिम नरेंद्र मोदी के साथ खड़ा है. पसमंदा मुस्लिमों को इस बिल की मदद से उनका हक दिया जा रहा है. मुझे समझ नहीं आता कि विपक्ष पसमंदा मुस्लिमों के खिलाफ क्यों है? पीएम मोदी विकसित देश बनाना चाहते हैं पर आप देश को धर्म के आधार पर बांटना चाहते हैं. ये बिल्कुल चलने वाला नहीं है.
ये भी पढ़ें- Waqf Bill: आखिर क्यों वक्फ बिल का इतना विरोध कर रहे हैं मुस्लिम, आसान भाषा में समझें उनका पक्ष