Republic Day 2026: हवा में दुश्मन को पकड़ते हैं, जमीन पर रखते हैं नजर; सेना के सुपरहीरो पक्षी करण-अर्जुन

Republic Day 2026: 77वें गणतंत्र दिवस परेड में भारतीय सेना के प्रशिक्षित ब्लैक काइट पक्षी करण-अर्जुन पहली बार नजर आए. बता दें कि ये ड्रोन रोधी और निगरानी अभियानों में मूक योद्धा बनकर देश की सुरक्षा मजबूत करते हैं.

Republic Day 2026: 77वें गणतंत्र दिवस परेड में भारतीय सेना के प्रशिक्षित ब्लैक काइट पक्षी करण-अर्जुन पहली बार नजर आए. बता दें कि ये ड्रोन रोधी और निगरानी अभियानों में मूक योद्धा बनकर देश की सुरक्षा मजबूत करते हैं.

author-image
Deepak Kumar
New Update
Republic-Day-parade-shikari-pakshi

Republic Day 2026: भारत आज (26 जनवरी) 77वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. दिल्ली के कर्तव्य पथ पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने परेड की सलामी ली, जहां सैन्य शक्ति और ऑपरेशन सिंदूर का प्रभावशाली प्रदर्शन हुआ. खास बात ये है कि इस बार भारत ने न सिर्फ अपने सैनिकों की, बल्कि उन मूक योद्धाओं की भी ताकत दिखाई, जो बिना बोले देश की रक्षा में बड़ा योगदान देते हैं. कर्तव्य पथ पर पहली बार भारतीय सेना के प्रशिक्षित ब्लैक काइट शिकारी पक्षी दिखाई दिए, जिन्हें जवान प्यार से करण और अर्जुन कहते हैं. ये शिकारी पक्षी लोगों के बीच बेहद चर्चा और आकर्षण का केंद्र रही. तो आइए विस्तार से जानते हैं इसके बारे में. 

Advertisment

भारतीय सेना द्वारा प्रशिक्षित है ये पक्षी

ये ब्लैक काइट्स भारतीय सेना की रिमाउंट एंड वेटरनरी कॉर्प्स (RVC) का हिस्सा हैं और इन्हें मेरठ कैंट स्थित आरवीसी सेंटर एंड कॉलेज में विशेष प्रशिक्षण दिया गया है. इनकी ट्रेनिंग में न्यूरो साइंस का इस्तेमाल किया जाता है, ताकि पक्षियों की प्राकृतिक क्षमताओं को समझकर उन्हें सैन्य जरूरतों के अनुसार तैयार किया जा सके.

ब्लैक काइट्स शिकारी पक्षी का रोल

करण और अर्जुन यानी कि ब्लैक काइट्स शिकारी पक्षी के दो मुख्य ऑपरेशनल रोल होते हैं. पहला, एंटी-ड्रोन ऑपरेशन, जिसमें ये दुश्मन के ड्रोन को हवा में ही निशाना बना सकते हैं. दूसरा, सर्विलांस यानी निगरानी. इनके सिर पर एक छोटा और हल्का कैमरा लगाया जाता है, जिसकी मदद से ये ऊपर से जमीन की गतिविधियों पर नजर रखते हैं. बर्फीले इलाकों से लेकर रेगिस्तान तक, इनकी तेज नजर से दुश्मन की कोई भी चाल छिप नहीं पाती.

सेना रखती है खास ध्यान

सेना के जवान बताते हैं कि समय के साथ इन पक्षियों से इतना जुड़ाव हो जाता है कि वे इन्हें पहचानने लगते हैं. अच्छे प्रदर्शन पर इन्हें उनका पसंदीदा भोजन दिया जाता है और उनकी सेहत का पूरा ध्यान रखा जाता है, ताकि ये हमेशा ऑपरेशनल रेडी रहें. गणतंत्र दिवस परेड में करण-अर्जुन की मौजूदगी यह दिखाती है कि भारतीय सेना आधुनिक तकनीक के साथ-साथ प्रकृति की ताकत को भी अपनाकर अपनी सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बना रही है.

यह भी पढ़ें- Republic Day Parade 2026: कर्तव्य पथ पर दिखी फौजी ताकत के साथ ‘साइलेंट वॉरियर्स’ की भूमिका, पहली बार पशु टुकड़ी परेड में हुई शामिल

national news Republic Day Republic Day 2026
Advertisment