/newsnation/media/media_files/2026/01/26/republic-day-parade-shikari-pakshi-2026-01-26-13-28-40.jpg)
Republic Day 2026: भारत आज (26 जनवरी) 77वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. दिल्ली के कर्तव्य पथ पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने परेड की सलामी ली, जहां सैन्य शक्ति और ऑपरेशन सिंदूर का प्रभावशाली प्रदर्शन हुआ. खास बात ये है कि इस बार भारत ने न सिर्फ अपने सैनिकों की, बल्कि उन मूक योद्धाओं की भी ताकत दिखाई, जो बिना बोले देश की रक्षा में बड़ा योगदान देते हैं. कर्तव्य पथ पर पहली बार भारतीय सेना के प्रशिक्षित ब्लैक काइट शिकारी पक्षी दिखाई दिए, जिन्हें जवान प्यार से करण और अर्जुन कहते हैं. ये शिकारी पक्षी लोगों के बीच बेहद चर्चा और आकर्षण का केंद्र रही. तो आइए विस्तार से जानते हैं इसके बारे में.
भारतीय सेना द्वारा प्रशिक्षित है ये पक्षी
ये ब्लैक काइट्स भारतीय सेना की रिमाउंट एंड वेटरनरी कॉर्प्स (RVC) का हिस्सा हैं और इन्हें मेरठ कैंट स्थित आरवीसी सेंटर एंड कॉलेज में विशेष प्रशिक्षण दिया गया है. इनकी ट्रेनिंग में न्यूरो साइंस का इस्तेमाल किया जाता है, ताकि पक्षियों की प्राकृतिक क्षमताओं को समझकर उन्हें सैन्य जरूरतों के अनुसार तैयार किया जा सके.
ब्लैक काइट्स शिकारी पक्षी का रोल
करण और अर्जुन यानी कि ब्लैक काइट्स शिकारी पक्षी के दो मुख्य ऑपरेशनल रोल होते हैं. पहला, एंटी-ड्रोन ऑपरेशन, जिसमें ये दुश्मन के ड्रोन को हवा में ही निशाना बना सकते हैं. दूसरा, सर्विलांस यानी निगरानी. इनके सिर पर एक छोटा और हल्का कैमरा लगाया जाता है, जिसकी मदद से ये ऊपर से जमीन की गतिविधियों पर नजर रखते हैं. बर्फीले इलाकों से लेकर रेगिस्तान तक, इनकी तेज नजर से दुश्मन की कोई भी चाल छिप नहीं पाती.
77th #RepublicDay🇮🇳 | HIM Yodha, Bactrian Camel, Zaniskari pony, black kites (raptors) displayed during the Republic Day parade at the Kartavya Path in Delhi
— ANI (@ANI) January 26, 2026
Five indigenous breed dogs-Mudhol Hound, Rampur Hound, Chippiparai, Kombai, and Rajapalayam-trained as attack and… pic.twitter.com/iP2iwOP2PG
सेना रखती है खास ध्यान
सेना के जवान बताते हैं कि समय के साथ इन पक्षियों से इतना जुड़ाव हो जाता है कि वे इन्हें पहचानने लगते हैं. अच्छे प्रदर्शन पर इन्हें उनका पसंदीदा भोजन दिया जाता है और उनकी सेहत का पूरा ध्यान रखा जाता है, ताकि ये हमेशा ऑपरेशनल रेडी रहें. गणतंत्र दिवस परेड में करण-अर्जुन की मौजूदगी यह दिखाती है कि भारतीय सेना आधुनिक तकनीक के साथ-साथ प्रकृति की ताकत को भी अपनाकर अपनी सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बना रही है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us