Republic Day 2025: भारत इस साल अपना 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड की तैयारियां पूरे जोर-शोर से चल रही हैं. यह परेड भारत की ताकत, विविधता और आत्मनिर्भरता का प्रतीक होगी, जिसमें परंपरा, अनुशासन और अत्याधुनिक तकनीक का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा.
भारतीय सेना के छह मार्चिंग दल परेड में शामिल
इस बार परेड में भारतीय सेना की छह मार्चिंग टुकड़ियां भाग लेंगी, जो सेना के अदम्य साहस और गौरवशाली इतिहास को दर्शाएंगी. इन टुकड़ियों में- ब्रिगेड ऑफ द गार्ड्स, महार रेजिमेंट, जाट रेजिमेंट, गढ़वाल राइफल्स, जम्मू-कश्मीर राइफल्स, कॉर्प्स ऑफ सिग्नल्स शामिल होंगीं.
इनके साथ भारतीय सेना के बैंड द्वारा देशभक्ति और सैन्य धुनों का प्रदर्शन किया जाएगा, जो परेड में जोश और गर्व का वातावरण बनाएंगे. इसके अलावा, 61वें कैवेलरी रेजिमेंट की घुड़सवार टुकड़ी भी परेड का हिस्सा होगी. यह रेजिमेंट दुनिया की आखिरी ऑपरेशनल घुड़सवार इकाई है, जो सेना की परंपराओं और गौरव का प्रतीक है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली विधानसभा चुनाव में 70 सीटों के लिए 1521 उम्मीदवारों ने किया नामांकन, इस सीट पर सबसे ज्यादा दावेदार
सैन्य उपकरणों की दिखेगी झलक
इस बार गणतंत्र दिवस परेड में भारतीय सशस्त्र बलों की संचालन क्षमता और तकनीकी कौशल का प्रदर्शन भी होगा. परेड में निम्नलिखित सैन्य उपकरणों को शामिल किया जाएगा. इस बार की परेड में टी-90 (भिश्म) टैंक शामिल होगा. जो भारतीय सेना का मुख्य युद्धक टैंक है. इसके साथ ही मैकेनाइज्ड इन्फैंट्री भी दिखाई देगी, जो आईसीवी बीएमपी-II (सारथ) और नाग मिसाइल सिस्टम (NAMIS) के साथ नजर आएंगे.
वहीं त्वरित प्रतिक्रिया युद्ध वाहन (नंदीघोष): भारी और मध्यम वेरिएंट्स के साथ नजर परेड में दिखेंगे. जबकि पिनाका मल्टीपल लॉन्च रॉकेट सिस्टम (अग्निबाण): सटीकता और उच्च प्रभाव का प्रतीक भी गणतंत्र दिवस परेड का आकर्षण बढ़ाएगा.
ये भी पढ़ें: महाकुंभ में उमड़ रहा भक्ती का सैलाब, शनिवार सुबह तक 10 बजे तक 19 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने संगम में लगाई डुबकी
शॉर्ट स्पैन ब्रिजिंग सिस्टम: युद्धक्षेत्र में तीव्र गतिशीलता के लिए इंजीनियरिंग कौशल, बैटलफील्ड सर्विलांस सिस्टम (संजय): वास्तविक समय में सामरिक जागरूकता बढ़ाने के लिए, ऑल-टेरेन वाहन (चेतक): कठिन क्षेत्रों में संचालन के लिए, आकाश एयर डिफेंस वेपन सिस्टम: भारत के वायु रक्षा नेटवर्क का महत्वपूर्ण हिस्सा, ब्रह्मोस मिसाइल सिस्टम: स्वदेशी तकनीकी नवाचार का प्रतीक, ग्रैड बीएम-21 रॉकेट लॉन्चर: तोपखाने की ताकत को दर्शाने वाला और लाइट स्ट्राइक वाहन (बजरंग): सामरिक परिस्थितियों के लिए अनुकूल और तेज का भी परेड में जलवा दिखेगा.
ये भी पढ़ें: MUDA घोटाले में कम नहीं हो रहीं सीएम सिद्धारमैया की मुश्किलें, ED ने जब्त की 300 करोड़ की संपत्ति
आत्मनिर्भर भारत की दिखेगी झलक
इस वर्ष की गणतंत्र दिवस परेड ‘आत्मनिर्भर भारत’ अभियान के तहत स्वदेशी तकनीकों और नवाचारों की सफलता को प्रदर्शित करेगी. यह परेड सशस्त्र बलों की देश की सुरक्षा और प्रगति के प्रति समर्पण का उत्सव है. गणतंत्र दिवस की इस भव्य परेड का हर एक क्षण देशभक्ति और गर्व की भावना से भरपूर होगा.