/newsnation/media/media_files/2025/08/23/scams-2025-08-23-23-27-11.jpg)
साइबर अलर्ट Photograph: (Freepik)
महाराष्ट्र के हिंगोली जिले में एक सरकारी कर्मचारी को शादी का डिजिटल कार्ड भेजकर साइबर अपराधियों ने करीब 1.9 लाख रुपये का चूना लगा दिया. यह मामला तब सामने आया जब पीड़ित को एक अनजान नंबर से व्हाट्सएप पर शादी का निमंत्रण संदेश मिला. मैसेज में लिखा था, “वेलकम शादी में जरूर आइए. 30/08/2025. Love is the master key that opens the gate of happiness.” संदेश के नीचे एक PDF फाइल जैसी दिखने वाली लिंक भी थी, जिसे शादी का कार्ड बताया गया.
फाइल ओपन करते ही फोन का कंट्रोल खो गया शख्स
लेकिन असल में वह PDF नहीं, बल्कि APK फाइल थी. जैसे ही पीड़ित ने उस पर क्लिक किया, फोन का नियंत्रण साइबर अपराधियों के हाथ में चला गया और उन्होंने खाते से सीधे 1 लाख 90 हजार रुपये निकाल लिए. इस घटना के बाद हिंगोली पुलिस थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और साइबर सेल इसकी जांच कर रही है.
कैसे काम करता है ये वेडिंग इनविटेशन स्कैम?
यह ठगी नया नहीं है. पिछले साल भी ऐसे कई मामले सामने आए थे, जब लोगों को इसी तरह व्हाट्सएप पर शादी के डिजिटल कार्ड भेजकर लाखों रुपये हड़पे गए. सबसे पहले पीड़ित को शादी का निमंत्रण मैसेज भेजा जाता है. मैसेज में एक फाइल होती है, जो दिखने में PDF जैसी लगती है, लेकिन असल में वह APK फाइल होती है.
इस फाइल को इंस्टॉल करते ही हैकर्स को पीड़ित के फोन तक पहुंच मिल जाती है. इसके बाद वे कॉल, मैसेज, बैंकिंग ऐप्स और पर्सनल डेटा को ट्रैक कर लेते हैं. इसी जानकारी का इस्तेमाल करके पीड़ित के खाते से पैसे निकालने या उसके नाम से दूसरों से पैसे माँगने जैसे अपराध किए जाते हैं.
पहले से जारी की गई थी चेतावनी
पिछले साल हिमाचल प्रदेश साइबर पुलिस ने भी इस तरह की धोखाधड़ी को लेकर चेतावनी जारी की थी. पुलिस ने साफ कहा था कि किसी भी अनजान नंबर से आए लिंक, फाइल या ऐप को डाउनलोड न करें.
ये भी पढ़ें- Fake Loan App पर शिकंजा, RBI ने जारी की गाइडलाइन