Fake Loan App पर शिकंजा, RBI ने जारी की गाइडलाइन

Fake Loan App Ban: महंगे लाइफस्टाइल के चलते आज ज्यादातर लोग कर्जे में डूबे हुए हैं. कुछ लोगों पर कर्जा इतना बढ़ गया है कि वो जाने अनजाने में फेक लोन ऐप का भी शिकार हो रहे हैं.

Fake Loan App Ban: महंगे लाइफस्टाइल के चलते आज ज्यादातर लोग कर्जे में डूबे हुए हैं. कुछ लोगों पर कर्जा इतना बढ़ गया है कि वो जाने अनजाने में फेक लोन ऐप का भी शिकार हो रहे हैं.

author-image
Sunder Singh
New Update
Online Loan

सांकेतिक इमेज ( Photo Credit : News nation)

Fake Loan App Ban:  आधुनिकता की दौड़ ने लोगों को अपना गुलाम बना लिया है. क्योंकि हर व्यक्ति चाहता है कि बिना कुछ करे ही जिंदगी चलती रहे तो कितना अच्छा हो. ऐसे ही लोग अब लोन लेने के लिए बैंक जाना पसंद नहीं करते, बल्कि सोशल मीडिया पर एक्टीव लोन एप के माध्यम से लोन ले लेते हैं. लेकिन क्या आपको पता ये लोन एप आपको कितना बड़ा चूना लगा सकते हैं. साइबर सेल से मिली जानकारी के मुताबिक आजकल मार्केट में उपलब्ध चाइनीज लोन एप लोगों को चूना लगा रहे हैं. मामले को गंभीरता से लेते हुए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने इन एप्स को बैन करने के लिए निर्देशित किया है... 

Advertisment

यह भी पढ़ें : Hathras Stampede: सत्संग में मचे भगदड़ तो ऐसे बचाएं जान, ये टिप्स हो सकते हैं उपयोगी

क्या है आरबीआई की गाइडलाइन? 
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो आरबीआई ने अभी हाल ही में नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों को अपने अपने ऐप की लिस्ट शेयर करने को कहा था. जिसमें काफी कंपनियों ने लिस्ट शेयर नहीं की है.  इनमें कई एप आरबीआई के  सिस्टम से मैच नहीं हो रहे हैं. जिन्हें पूरी तरह इनएक्टीव कर दिया जाएगा. ताकि आम लोगों की जेब पर डाका न डाला जा सके... हालांकि अभी आरबीआई इस पर काम कर रहा है. जल्द ही अमल में लाने की तैयारी की जा रही है.. यही नहीं ग्राहकों से भी ऐसे एप्स के माध्यम से लोन लेने से बचने के लिए कहा गया है. क्योंकि ग्राहक उनके लुभावने ऑफर के चक्कर में अपना नुकसान कर लेते हैं...  

फेक लोन कंपनीज पर कार्यवाही
आपको बता दे कि पिछले दिनों ऐसी ही कुछ फर्जी लोन कंपनियों पर आरबीआई ने कार्रवाई भी की थी. लेकिन अब चीनी लोन एप के कुछ केस सामने आए हैं. जिसके बाद रिजर्व बैंक ने फिर से ऐसी कंपनियों पर शिकंजा कसने की बात कही है. आरबीआई के मुताबिक कुछ लोग ग्रुप बनाकर भी सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को लुभावने ऑफर देकर ठग रहे हैं. ऐसे सभी लोन एप को इनएक्टीव कर दिया जाएगा. ताकि लोगों इनके चुंगल से बचाया जा सके..

HIGHLIGHTS

  • रोजाना हजारों लोगों को चूना लगा देते हैं फेक लोन एप 
  • सोशल मीडिया के माध्यम लोगों को देते हैं लुभावने ऑफर
  • नए नियमों के मुताबिक फेक लोन एप होंगे इनएक्टीव 

Source : News Nation Bureau

Reserve Bank Of India Instant loan app fraud instant loan apps chinese loan app Reserve Bank India
Advertisment