Pahalgam Terror Attack: 'चोर पाकिस्तान नहीं', आतंकी हमले पर ये क्या बोल गए राकेश टिकैत

पहलगाम आतंकी हमले के बाद देश और दुनिया से लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. हर कोई आतंक और आतंकवाद को बढ़ावा देने वालों के खिलाफ एकजुट है. इस बीच राकेश टिकैट का विवादित बयान सामने आया है.

पहलगाम आतंकी हमले के बाद देश और दुनिया से लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. हर कोई आतंक और आतंकवाद को बढ़ावा देने वालों के खिलाफ एकजुट है. इस बीच राकेश टिकैट का विवादित बयान सामने आया है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Rakesh Tikait Controversial Statement on Pahalgam Terror Attack

Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले ने जहां पूरी दुनिया में आतंक के खिलाफ रोष है वहीं भारत से ही इसको लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. वहीं कुछ लोगों के विवादित बोल ने भी इस संवेदनशील मुद्दे की गंभीरता पर प्रश्चनचिन्ह लगा दिया है. दरअसल हमले के बाद से ही भारत लगातार आतंकवाद और आतंक के आका पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठा रहा है. इन सबके बीच भारत किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत का विवादित बयान सामने आया है.  

Advertisment

ये क्या बोल गए राकेश टिकैत

आतंकी हमले को लेकर राकेश टिकैत ने कई दिनों बाद अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने चुप्पी तो तोड़ी लेकिन उनके बोले ऐसे निकलने कि न सिर्फ इस हमले में मारे के निर्देष पर्यटक या उनके परिजन बल्कि पूरा देश आहत हो जाए. राकेश टिकैत ने इस हमले के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार नहीं माना है. बल्कि उन्होंने कहा है कि इस हमले से किसे फायदा होगा. 

टिकैत ने कहा कि 'इस घटना से किसको फायदा हो रहा है. कौन हिंदू-मुस्लिम कर रहा है, इस सवाल का जवाब उसी के पेट में है. घटना करने वाला चोर पाकिस्तान नहीं है बल्कि यहीं है.'

पाकिस्तान की तरफदारी 

राकेश टिकैत ने अपनी प्रतिक्रिया के चक्कर में ऐसा विवादित बयान दे दिया जो देशवासियों को आहत कर देगा. टिकैत ने कहा असली सवाल पर किसी का ध्यान नहीं है. उदाहरण देकर कहते हैं कि जब गांव में किसी की हत्या होती है, तो पुलिस सबसे पहले उसे पकड़ती है जिसे जमीन मिलने जैसा फायदा होता है. ये जो घटना घटी (आतंकी हमला) उसे करने वाले को कहां ढूंढते फिरोगे, चोर आपके बीच में है, पाकिस्तान में नहीं है. इस घटना का किसको लाभ मिला, कश्मीर के लोग इस तरह की घटना कर आबाद नहीं हो सकते. 

नहीं रोकें पाकिस्तान का पानी

यही नहीं इससे पहले भारत किसान यूनियन अध्यक्ष नरेश टिकैत ने पाकिस्तान के साथ हमदर्द भी जताई थी. रविवार को उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का पानी रोकना ठीक नहीं है. उनका इशारा सिंधु जल समझौता तोड़ने की तरफ था. 

यह भी पढ़ें- Crisis In Pakistan: आंतरिक असंतोष और डर के साए में पाकिस्तान कर रहा सैन्य तैनाती

यह भी पढ़ें - Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले को लेकर सीएम उमर अब्दुल्ला बोले, अब किस मुंह से पूर्ण राज्य का दर्जा मांगू

pakistan rakesh-tikait Kisan Leader Rakesh Tikait Pahalgam Terror Attack Kashmir Pahalgam Terror Attack
      
Advertisment