'कुछ लोग हैं जो भारत की तेज विकास बिल्कुल खुश नहीं'', ट्रंप के टैरिफ पर राजनाथ सिंह की प्रतिक्रिया

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ धमकियों पर कहा कि भारतीय सामानों को महंगा बनाकर भारत के विकास में बाधा डालने के प्रयासों के बाद दुनिया की कोई भी ताकत भारत को वैश्विक शक्ति बनने से रोक नहीं सकती.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ धमकियों पर कहा कि भारतीय सामानों को महंगा बनाकर भारत के विकास में बाधा डालने के प्रयासों के बाद दुनिया की कोई भी ताकत भारत को वैश्विक शक्ति बनने से रोक नहीं सकती.

author-image
Mohit Saxena
New Update
Rajnath Singh

Rajnath Singh(Social Media)

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को मध्य प्रदेश के रायसेन में आयोजित एक कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ तीखा हमला बोला है. उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ की, इसके साथ भारत की रक्षा क्षमता, आर्थिक प्रगति और आतंकवाद के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है. राजनाथ  सिंह के अनुसार, कुछ लोग हैं जो भारत के तेज विकास से बिल्कुल खुश नहीं है.

Advertisment

राजनाथ सिंह ने कहा,  वे सोचते हैं ‘सबके बॉस तो हम हैं, भारत इतनी तेजी से किसी तरह से बढ़ रहा है?’. उनकी कोशिश है कि भारत में बनी चीजें महंगी हो जाएं ताकि विश्व उन्हें न खरीदे. लेकिन मैं पूरे आत्मविश्वास से कहना चाहूंगा कि अब दुनिया की कोई ताकत भारत को बड़ी शक्ति बनने से नहीं रोक सकती है.’ रक्षा मंत्री ने रक्षा उत्पादन में भारत की उपलब्धियों का जिक्र किया. देश अब 24 हजार करोड़ रुपये से अधिक के रक्षा उपकरण निर्यात कर रहा है. इसके साथ आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है. 

धर्म पूछकर लोगों को गोली मार दी

पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी. इस हमले पर राजनाथ सिंह ने कहा, 'आतंकियों ने धर्म पूछकर लोगों को गोली मार दी. भारतीय रक्षा बलों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया. आतंकियों ने सोचा था कि भारत कोई कार्रवाई नहीं करेगा, लेकिन पीएम मोदी की अगुवाई में हमने ये ठाना कि कड़ी कार्रवाई करेंगे. आतंकियों ने धर्म पूछकर लोगो की हत्या की. हमने धर्म नहीं पूछा, बल्कि कर्म देखकर जवाब दिया.’

पाकिस्तान प्रायोजित आतंकियों को चेतावनी दी

उन्होंने रामायण का उदाहरण देते हुए कहा कि जैसे भगवान हनुमान ने लंका में उन लोगों को ही मारा जिन्होंने अपराध किया. वैसे ही भारत ने भी आतंकियों को उनके कर्म के अनुसार सजा दी. ‘जिन मोहिं मारा, तिन मैं मारे,’ का हवाला देते हुए उन्होंने पाकिस्तान प्रायोजित आतंकियों को चेतावनी दी  कि भारत उकसावे पर चुप नहीं बैठेगा. रायसेन में रेल कोच फैक्ट्री ‘ब्रह्मा’ के शिलान्यास कार्यक्रम में राजनाथ सिंह ने कहा कि आने वाले वक्त में मध्य प्रदेश को ‘मॉडर्न प्रदेश’ के नाम से जाना   जाएगा और यह नया औद्योगिक केंद्र नई ऊंचाइयों को छुएगा.

ये भी पढ़ें: Tariff Row: नितिन गडकरी ने बताया क्यों दादागिरी करते हैं कुछ देश, बोले- भारत को निर्यात बढ़ाने की जरूरत

ये भी पढ़ें: राष्ट्रपति भवन से महज 2 KM दूर थार ने दो लोगों को रौंदा, एक की मौके पर मौत, 1 गंभीर रूप से घायल

Rajnath BJP leader Rajnath Singh Defence Min Rajnath Singh
      
Advertisment