/newsnation/media/media_files/2025/06/10/5zY80xH7Zj9qGVmsC0Ng.jpg)
Raja Raghuvanshi Murder news in hindi Photograph: (News Nation)
Raja Raghuvanshi Murder News : इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस ने मध्य प्रदेश ही नहीं, बल्कि पूरे देश की नींद उड़ा दी है. शादी के तुरंत बाद उसकी हत्या की साजिश रची गई और कैसे हनीमून का बहाना बनाया गया, इन सब बातों ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है. इस मामले में पुलिस राजा की पत्नी सोनम और उसके कथित प्रेमी राज कुशवाहा को आरोपी मानकर चल रही है. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, मेघालय पुलिस सोनम को आज यानी मंगलवार को शिलॉन्ग लेकर गई है. इस घटना के बाद से राजा के घरवालों पर तो जैसे दुखों का पहाड़ टूट गया है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. उनको यह समझ नहीं आ रहा है कि आखिर उनके साथ ऐसा क्यों हुआ.
यह खबर भी पढ़ें- किसी को नहीं थी उम्मीद! राजा रघुवंशी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ ऐसा खुलासा, जानें कैसे की गई हत्या
परिवार को नहीं हो रहा यकीन
इस बीच राजा रघुवंशी के घरवालों को यह भी यकीन नहीं हो रहा है कि जिस बहू को वो पूरी धूमधाम के साथ अपने घर पर लेकर आए थे वो ही उनके घर के चिराग को बुझा सकती है. इस बीच राजा रघुवंशी की मां उमा रघुवंशी ने कहा कि मेरी मांग यही है कि उन सबको फांसी दी जाए. अभी भी पूछताछ जारी रखी जाए. राजा की मां ने कहा कि घटना में और भी लोग शामिल हो सकते हैं. सोना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि हम उसे परिवार में पाकर इतने खुश थे कि हमने यह नहीं सोचा था. वहीं, राजा बहुत खुश था. मेरी आखिरी बात 23 तारीख तक हुई थी.
यह खबर भी पढ़ें- दिन निकलते ही हुआ बड़ा खुलासा! केवल इसलिए राजा को रास्ते से हटाना चाहती थी सोनम, चैटिंग में सामने आई वजह
क्या बोला राजा का छोटा भाई
वहीं, राजा रघुवंशी के भाई विपिन रघुवंशी ने कहा कि मामले में सोनम को मिलाकर 5 लोग हो गए हैं लेकिन ये 5 का काम नहीं है. इसमें और लोग शामिल हैं ऐसा हमें लगता है, जिस प्रकार से उसने आत्मसमर्पण किया और उसने फोन लगाकर बताया कि मुझे कोई छोड़कर गया है तो मेरा सवाल है कि उसे जो लोग छोड़कर गए तो उसे तो पता ही होगा कौन लोग छोड़कर गए? कल हमें पता चला कि इसे कोई छोड़कर नहीं गया है ये दो लोग के साथ बस में आई है. वो नाटक कर रही है...पुलिस की जांच पर हमें पूरा भूरोसा है और वे राजा के हत्यारे को जल्द से जल्द फांसी दिलाएंगे. राज निर्दोष नहीं है अगर होता तो सोनम से दिन-रात बात नहीं करता. सोनम जहां मिली है वहां राज का घर भी वहीं है.