सोनम के ब्वायफ्रेंड की मां ने किया बड़ा खुलासा! राज कुशवाहा के साथ रिश्ते को लेकर बताई अजीब बात

राजा रघुवंशी और सोनम की शादी 11 मई को मध्य प्रदेश की इंदौर में हुई थी. 20 मई को दोनों हनीमून के लिए मेघालय के शिलॉन्ग के लिए घर से निकले थे. फिर अचानक 23 मई को दोनों (राजा और सोनम) गायब हो गए थे. राजा और सोनम का फोन भी काम नहीं कर रहा था.

राजा रघुवंशी और सोनम की शादी 11 मई को मध्य प्रदेश की इंदौर में हुई थी. 20 मई को दोनों हनीमून के लिए मेघालय के शिलॉन्ग के लिए घर से निकले थे. फिर अचानक 23 मई को दोनों (राजा और सोनम) गायब हो गए थे. राजा और सोनम का फोन भी काम नहीं कर रहा था.

author-image
Mohit Sharma
New Update
Raja Raghuvanshi Murder Hindi News

Raja Raghuvanshi Murder Hindi News Photograph: (Social Media)

Raja Raghuvanshi Murder News :  राजा हत्याकांड पर आरोपी राज कुशवाहा के परिवार का बड़ा बयान सामने आया है. राज की बहन ने कहा कि मेरा भाई निर्दोष है. मेरा भाई शिलॉन्ग नहीं गया. सोनम और राज के बीच कोई रिश्ता भी नहीं था. तो वहीं राज की मां ने कहा कि मेरा बेटा कभी ऐसा काम नहीं कर सकता है. राज के परिवार ने इस बात को साफ किया है कि सोनम के साथ राज का कोई रिश्ता नहीं था. वो मालकिन थी और मैम और दीदी करके वो बात करता था. तो राज की मां का कहना है कि मेरा बेटा ऐसा कभी नहीं कर सकता. राज की बहन ने कहा कि भैया मेरा बच्चा कभी ऐसा काम नहीं कर सकता.

Advertisment

यह खबर भी पढ़ें-  दिन निकलते ही हुआ बड़ा खुलासा! केवल इसलिए राजा को रास्ते से हटाना चाहती थी सोनम, चैटिंग में सामने आई वजह

क्या बोले राज कुशवाह के परिजन

राज कुशवाहा की मां ने कहा कि मेरा बेटा ऐसा काम नहीं कर सकता. वह सिर्फ़ 20 साल का है. वही मेरा सब कुछ है. मेरा बेटा सोनम के भाई की फ़ैक्ट्री में काम करता था. उस पर झूठा आरोप लगाया जा रहा है. मैं सरकार से अनुरोध करती हूं कि उसे निर्दोष साबित किया जाए. वह ऐसा नहीं करता है. वहीं,  राज कुशवाह की बहन ने कहा कि मेरा भाई निर्दोष है वो ऐसा कभी नहीं कर सकता. विक्की और राज दोनों मेरे भाई जैसे हैं. वे ऐसा कभी नहीं कर सकते. मेरा भाई राज कहीं नहीं गया. आप उसके ऑफिस वालों से पूछ सकते हैं. मेरी यही मांग है कि मेरे भाई को रिहा किया जाए.मेरा भाई निर्दोष है.

यह खबर भी पढ़ें-  मेरा बच्चा बहुत खुश था...राजा रघुवंशी की मां का रो-रो कर बुरा हाल, फिर सोनम को लेकर बताई ऐसी बात

खाई में पड़ा मिला था राजा का शव

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राजा रघुवंशी और सोनम की शादी 11 मई को मध्य प्रदेश की इंदौर में हुई थी. 20 मई को दोनों हनीमून के लिए मेघालय के शिलॉन्ग के लिए घर से निकले थे. फिर अचानक 23 मई को दोनों (राजा और सोनम) गायब हो गए थे. राजा और सोनम का फोन भी काम नहीं कर रहा था. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने जब मामले की जांच की तो राजा का शव 2 जून को मेघालय के सोहरा इलाके में एक झरने के पास खाई में पड़ा मिला. जबकि सोनम का कोई सुराग नहीं लग रहा था. 

Raja Raghuvanshi raja raghuvanshi murder case raja raghuvanshi and sonam latest news raja raghuvanshi news in hindi raja raghuvanshi and sonam latest news in hindi Raja Raghuvanshi Murder News Raja Raghuvanshi Murder Meghalaya honeymoon case Meghalaya honeymoon murder
      
Advertisment