राजा रघुवंशी के अंतिम संस्कार में जाने के लिए राज कुशवाह ने किया था वाहनों का इंतजाम, प्रत्यक्षदर्शियों ने किया खुलासा

Meghalaya honeymoon murder: राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं. अब एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि राजा रघुवंशी के अंतिम संस्कार में शामिल होने जाने वाले लोगों के लिए राज कुशवाह ने गाड़ियों का इंतजाम किया था.

Meghalaya honeymoon murder: राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं. अब एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि राजा रघुवंशी के अंतिम संस्कार में शामिल होने जाने वाले लोगों के लिए राज कुशवाह ने गाड़ियों का इंतजाम किया था.

author-image
Suhel Khan
New Update
Raja Raghuvanshi and Raj Kushwah

राजा रघुवंशी और सोनम का कथित प्रेमी राज कुशवाह Photograph: (Social Media/File Photo)

Meghalaya honeymoon murder: मेघालय में हनीमून मनाने गए इंदौर के राजा रघुवंशी की उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी ने ही हत्या कराई थी. इस बात का पता चलने के बाद इस मामले में लगातार खुलासे हो रहे हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, जब राजा रघुवंशी का शव इंदौर पहुंच गया और उसका अंतिम संस्कार होने था तो राज कुशवाह ने अंतिम संस्कार में शामिल होने वाले लोगों के लिए वाहनों का इंतजाम किया था. इसके साथ ही वह एक गाड़ी को खुद ड्राइव कर राजा रघुवंशी के अंतिम संस्कार में पहुंचा था. जिससे उसपर किसी प्रकार का शक न हो.  

Advertisment

लोगों को लेकर राजा के अंतिम संस्कार में पहुंचा था राज कुशवाह

बता दें कि राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में सोनम के कथित प्रेमी राज कुशवाह का नाम भी सामने आया है. जिसे लेकर एक प्रत्यक्षदर्शी ने खुलासा किया है कि अंतिम संस्कार में लोगों को ले जाने के लिए राज कुशवाह ने वाहनों का इंतजाम किया और उसने खुद भी एक गाड़ी चलाई थी. फिलहार राज कुशवाह भी पुलिस की गिरफ्त में है.

राजा रघुवंशी के अंतिम संस्कार में शामिल होने गए लोगों में से एक लक्ष्मण सिंह राठौर ने बताया कि, "जब राजा का शव यहां पहुंचा, तो सोनम के परिवार ने गोविंद नगर खारचा इलाके में स्थित अपने घर से अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए लोगों के लिए चार-पांच वाहनों की व्यवस्था की थी. राज कुशवाह भी उनमें से एक गाड़ी को चला रहा था, जिसमें मैं गया था. हालांकि हमने बात नहीं की. गिरफ्तारी के बाद मीडिया में उनकी तस्वीर देखने के बाद ही मुझे यह घटना याद आई."

राजा रघुवंशी हत्याकांड की पूरी टाइम लाइन

इंदौर के रहने वाले राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी की शादी 11 मई को हुई थी, शादी के कुछ दिनों बाद दोनों हनीमून मनाने मेघालय गये थे. लेकिन 23 मई को राजा और सोनम रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हो गए. जिसके बाद दोनों की तलाश शुरू की गई. इस बीच 2 जून को राजा का शव मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स जिले में वेइसाडोंग फॉल्स के पास एक घाटी में बरामद किया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में राजा की हत्या की बात पता चली.

रविवार रात सोनम को गाजीपुर से किया गया गिरफ्तार

उसके बाद 8-9 जून की दरम्यान सोनम रघुवंशी ने यूपी के गाजीपुर के एक ढाबे से पुलिस ने गिरफ्तार किया. इसके बाद पुलिस ने दो लोगों को इंदौर और एक और यूपी से गिरफ्तार किया. पूर्वी खासी हिल्स के एसपी विवेक सिम ने सोमवार को शिलांग में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि, "गिरफ्तार किया गया पहला व्यक्ति उत्तर प्रदेश के ललितपुर का आकाश राजपूत था. दूसरा मध्य प्रदेश के इंदौर का विशाल चौहान था. तीसरा व्यक्ति भी इंदौर का ही कुशवाहा है."

सोनम ने की पुलिस को गुमराह करने की कोशिश

सोनम ने कथित तौर पर यूपी पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की और दावा किया कि उसे नशीला पदार्थ खिलाकर गाजीपुर लाया गया था. उस पर अपने पति की हत्या के लिए  राज कुशवाह के साथ साजिश रचने का आरोप है. राज कुशवाह और विशाल चौहान से पूछताछ के बारे में जानकारी रखने वाले इंदौर के एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "कुशवाहा कुछ हफ्तों से हत्यारों के संपर्क में था." अधिकारी ने कहा कि तीनों भाड़े के हत्यारे 17 मई को 50,000 रुपये और कुशवाह द्वारा दिए गए मोबाइल फोन के साथ इंदौर से मेघालय के लिए रवाना हुए थे. वहां पहुंचने के बाद, उन्होंने कथित तौर पर राजा रघुवंशी की हत्या करने और उसके शव को ठिकाने लगाने का प्लान बनाया.

ये भी पढ़ें: दीपिका कक्कड़ को कैंसर सर्जरी के बाद इस चीज का है खतरा, एक्ट्रेस बोलीं- 'मुझे तब तकलीफ ज्यादा होती है'

ये भी पढ़ें: दिन निकलते ही हुआ बड़ा खुलासा! केवल इसलिए राजा को रास्ते से हटाना चाहती थी सोनम, चैटिंग में सामने आई वजह

MP News Indore Meghalaya Indore Couple Missing Indore Couple Raja Raghuvanshi Sonam Raghuvanshi Sonam Raghuvanshi Case raja raghuvanshi murder case sonam raghuvanshi news raja raghuvanshi and sonam latest news raja raghuvanshi news in hindi Meghalaya honeymoon case Meghalaya honeymoon murder
      
Advertisment