दीपिका कक्कड़ को कैंसर सर्जरी के बाद इस चीज का है खतरा, एक्ट्रेस बोलीं- 'मुझे तब तकलीफ ज्यादा होती है'

Dipika Kakar Health Update:दीपिका कक्कड़ ने सर्जरी के बाद पहली बार फैंस को धन्यवाद दिया. एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि सर्जरी के बाद उन्हें किस चीज से ज्यादा तकलीफ होती है.

Dipika Kakar Health Update:दीपिका कक्कड़ ने सर्जरी के बाद पहली बार फैंस को धन्यवाद दिया. एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि सर्जरी के बाद उन्हें किस चीज से ज्यादा तकलीफ होती है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
dipika kakaar

Dipika Kakar

Dipika Kakar Health Update: टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इन दिनों मुश्किल दौर से गुजर रही हैं. एक्ट्रेस को स्टेज 2 लिवर कैंसर (Liver Cancer) हो गया.  हाल ही में उनकी सर्जरी हुई थी, और अब एक्ट्रेस ने  अपने फैंस को धन्यवाद दिया और अपनी हेल्थ पर अपडेट जारी किया है. पति शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) के साथ व्लॉग में दीपिका ने ये भी बताया कि सर्जरी के बाद उन्हें किस चीज से ज्यादा तकलीफ होती है. इस दौरान एक्ट्रेस का चेहरा उतरा हुआ था और वो रोने भी लग गई थी.

Advertisment

दीपिका ने फैंस को कहा थैंक्यू

व्लॉग की शुरुआत में शोएब ने पहले फैंस को बताया कि दीपिका अब पहले से बेहतर है.इसके बाद उन्होंने लोगों को दीपिका से मिलवाया. एक्ट्रेस ने कहा-  'कुछ है नहीं कहने को. सर्जरी के बाद इमोशनल हो गई हूं. छोटी-छोटी बातों पर रोने लग रही हूं. पहले ही बहुत इमोशनल थी और अब ज्यादा हो गई हूं. आप लोगों से बाद में आराम से बात करूंगी. आप लोगों ने बहुत दुआएं की उसके लिए बहुत थैंक्यू. मैं अब पहले से बेहतर महसूस कर रही हूं. हॉस्पिटल में भी लोग मुझे बोलते थे कि मैम आपके ठीक हो जाओगे.आपके लिए दुआ कर रहे हैं.' 

दीपिका को है इस चीज का खतरा

दीपिका कक्कड़ ने आगे बताया कि उन्हें किस चीज का खतरा है. एक्ट्रेस ने कहा- 'मुझे तब तकलीफ ज्यादा होती है जब खांसी आती है. खांसी आने पर स्टिचिस में दर्द होता है.  तो टांकों में दिक्कत होती है. मुझे नहीं लगता कि मैं आप लोगों से अभी और ज्यादा बात कर पाउंगी. मैं तब बात करूंगी जब थोड़ा रिकवर हो जाऊंगी और ठीक महसूस करूंगी.' वहीं, एक्ट्रेस के पति शोएब ने भी बताया कि खांसी की वजह से दीपिका को थोड़ा दर्द है. लेकिन एक्ट्रेस पहले से बेहतर हैं.' इस दौरान व्लॉग में दीपिका से मिलने उनका बेटा, मां और सासू मां भी पहुंचे थे. 

ये भी पढ़ें- राजा रघुवंशी मर्डर केस पर सोनम पर भड़कीं कंगना रनौत, लोगों को दी बचकर रहने की सलाह

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi dipika kakar Dipika kakar news मनोरंजन न्यूज़ dipika kakar cancer dipika kakar liver cancer Dipika Kakar Health Update dipika kakar surgery
      
Advertisment