Radhika Murder Case: तो ये थी राधिका यादव की हत्या की असली वजह? बेस्ट फ्रेंड ने वीडियो जारी कर किया खुलासा

Radhika Murder Case: गुरुवार को गुरुग्राम में टेनिस प्लेयर राधिका यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई. राधिका को उनके पिता ने ही मौत के घाट उतार दिया. अब राधिका की बेस्ट फ्रेंड ने अपनी सहेली की हत्या की असली वजह बताई है.

Radhika Murder Case: गुरुवार को गुरुग्राम में टेनिस प्लेयर राधिका यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई. राधिका को उनके पिता ने ही मौत के घाट उतार दिया. अब राधिका की बेस्ट फ्रेंड ने अपनी सहेली की हत्या की असली वजह बताई है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Radhika yadav murder mystry

राधिका यादव हत्याकांड में अब हुआ ये खुलासा Photograph: (Social Media)

Radhika Murder Case: गुरुग्राम में पिछले दिनों हुई टेनिस प्लेयर राधिका यादव की हत्या के मामले में नए-नए खुलासे हो रहे हैं. अब राधिका की बेस्ट फ्रेंड हिमांशिका सिंह ने एक वीडियो जारी कर राधिका की मौत की असली वजह बताई है. ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में हिमांशिका कह रही हैं कि राधिका पर उसके परिवार ने बहुत पाबंदियां लगा रखी थीं.

Advertisment

राधिका यादव मर्डर केस में अब एक नया मोड़ आ गया है. इस मामले में खुद को राधिका की बेस्ट फ्रेंड बताने वाली हिमांशिका सिंह ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें उन्होंने राधिका की मौत के पीछे की असली वजह का खुलासा किया है. हिमांशिका ने इस वीडियो में बताया है कि राधिका पर उसके परिवार की तरफ से बहुत ज़्यादा पाबंदियां थीं.

रूढ़िवादी है राधिका का परिवार- हिमांशिका

इस वीडियो में राधिका यादव की सहेली हिमांशिका सिंह बताती हैं कि, "राधिका के घर आने-जाने का भी समय तय था. इसके साथ ही उसे हर सवाल का जवाब देना पड़ता था." हिमांशिका का कहना है कि, "राधिका का परिवार काफी रूढ़िवादी विचारधारा का था और उनको हर चीज से दिक्कत होती थी."

हिमांशिका ने वीडियो की शुरुआत में कहा कि, मीडिया में बहुत बातें सुनी होंगी, लेकिन मैं बताई हूं राधिका यादव की सच्चाई. मेरा नाम हिमांशिका सिंह है, राधिका यादव मेरी बेस्ट फ्रेंड थी. हम पिछले 8-10 साल से बहुत क्लोज थे. लेकिन मैंने उसे खो दिया. मुझे नहीं लगा था कि इस बारे में मैं बहुत जल्दी बात करूंगी, लेकिन इसके अलावा मेरे पास कोई रास्ता नहीं था. कल ही मैं उसकी बॉडी देखकर आई हूं."

हिमांशिका ने कहा कि, "इस वीडियो का पूरा उद्देश्य यही कि आप सब जान पाओ कि राधिका कौन थी. राधिया यादव एक अंतरराष्ट्रीय टेनिस प्लेयर थी वो मेरी बहुत अच्छी दोस्त थी. वो बहुत दयालु थी. वो बहुत प्यारी और नादान थी. वो पिछले 18 साल से टेनिस खेल रही थी. उसको फोटो खिंचवाना वीडियो बनाना बहुत पसंद था, एक कमर्शियल वीडियो उसकी चल रही है. वो एक नॉर्मल म्यूजिक वीडियो थी. जिसके लिए उसके पिता ने खुद के पिता अनुमति दी थी. उसके अलावा उसके काफी शूट थे, लेकिन धीरे-धीरे कर वो सब बंद हो गए. क्योंकि उसके माता-पिता बहुत रूढ़िवादी थे और हमेशा रोका-टाकी करते थे."

ये भी पढ़ें: Divya Pahuja Murder Mystery: 11 दिन पहले हुआ था मॅाडल का मर्डर, शव मिलने पर खुला हत्या का राज

ये भी पढ़ें: गुरुग्राम में टेनिस प्लेयर राधिका यादव की हत्या, समाज के तानों ने पिता को बना दिया बेटी का कातिल

Gurugram murder Case Radhika Murder Case Radhika Yadav Murder Case Tennis Player Radhika Yadav Radhika Yadav
Advertisment