Putin India Visit: चूहों से सीखा था पुतिन ने जिंदगी का सबसे बड़ा सबक, जानें कैसा था प्रेजिडेंट का बचपन

Putin India Visit: रूस के राष्ट्रपति भारत दौरे के लिए रूस से रवाना हो चुके हैं. उनके स्वागत के लिए नई दिल्ली में खूब तैयारियां हुई हैं. क्या आपको पता है आज के पावरफुल नेता पुतिन का बचपन संघर्षों और गरीबी में बीता है? इस रिपोर्ट में पढ़ें सब कुछ.

author-image
Namrata Mohanty
New Update

Putin India Visit: रूस के राष्ट्रपति भारत दौरे के लिए रूस से रवाना हो चुके हैं. उनके स्वागत के लिए नई दिल्ली में खूब तैयारियां हुई हैं. क्या आपको पता है आज के पावरफुल नेता पुतिन का बचपन संघर्षों और गरीबी में बीता है? इस रिपोर्ट में पढ़ें सब कुछ.

Putin India Visit: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत दौरे के लिए रवाना हो चुके हैं. उनके साथ रूस के मंत्री भी दिल्ली पहुंच रहे हैं. पुतिन दुनिया के पावरफुल नेताओं में गिने जाते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं उनका शुरुआती जीवन संघर्षों और गरीबी से भरा हुआ था? लेनिनग्राद, जो अब सेंट पीटर्सबर्ग बन चुका है. इस शहर में पुतिन का जन्म एक साधारण परिवार में हुआ था. उनके पिता सोवियत नेवी में थे और द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान गंभीर रूप से घायल हुए थे, जबकि उनकी मां एक फैक्ट्री वर्कर थीं. पुतिन के परिवार को कम्यूनल अपार्टमेंट में एक छोटे कमरे में रहना पड़ता था, जहां रसोई और बाथरूम कई परिवारों के साथ शेयर करने पड़ते थे.

Advertisment

चूहों से सीखा लाइफ लैसन

बचपन में पुतिन अक्सर चूहों के बीच से रास्ता पार करते थे. इन चूहों ने ही उन्हें जीवन का महत्त्वपूर्ण सबक दिया. उन्होंने बताया कि जब भागने की कोई जगह नहीं बची, तो उन्हें पलटकर चूहों का ही सामना करना पड़ा था. इसका मतलब यह था कि जब परेशानी आती है तो कोई रास्ता नहीं बचता और हमें चुनौती का सामना करना ही पड़ता है. उनकी यही सीख आगे चलकर उनके राजनीतिक करियर और विदेश नीति का आधार बनी थी. 

Vladimir Putin President Vladimir Putin putin
Advertisment