Putin India Visit: आज पुतिन क्या-क्या करेंगे, देखिए पूरे दिन का शेड्यूल

Putin India Visit: दो दिवसीय दौरे पर आए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन इस समय चर्चा में हैं. आज (5 दिसंबर) उनके भारत दौरे का आखिरी दिन है. ऐसे में उनके लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है.

Putin India Visit: दो दिवसीय दौरे पर आए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन इस समय चर्चा में हैं. आज (5 दिसंबर) उनके भारत दौरे का आखिरी दिन है. ऐसे में उनके लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है.

author-image
Deepak Kumar
New Update
putin-todays-schedule

Putin India Visit: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दो दिन के दौरे पर भारत पहुंचे हैं. आज (5 दिसंबर) उनका दिन बेहद व्यस्त रहने वाला है और हर कार्यक्रम पर न सिर्फ भारत और रूस, बल्कि पूरी दुनिया की निगाहें टिकी हैं. राष्ट्रपति पुतिन का यह दौरा दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी और व्यापारिक संबंधों को मजबूत करने के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है. तो आइए नजर डालते हैं आज होने वाले उनके कार्यक्रमों पर.

Advertisment

राष्ट्रपति पुतिन का पूरा शेड्यूल

  • दिन की शुरुआत सुबह 11 बजे होगी, जब पुतिन राष्ट्रपति भवन में आयोजित सेरेमोनियल वेलकम में शामिल होंगे, जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा और आधिकारिक स्वागत किया जाएगा.

  • सुबह 11:30 बजे, पुतिन राजघाट पहुंचकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देंगे.

  • इसके बाद सुबह 11:50 बजे, वह हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ शिखर वार्ता में शामिल होंगे, जहां दोनों नेता रक्षा, ऊर्जा, व्यापार और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगे.

  • दोपहर 1:50 बजे, दोनों देशों द्वारा जॉइंट स्टेटमेंट जारी किया जाएगा और मीडिया को संबोधित किया जाएगा.

  • शाम 3:40 बजे, राष्ट्रपति पुतिन बिजनेस फोरम में हिस्सा लेंगे और भारत-रूस व्यापार सहयोग पर उद्यमियों को संबोधित करेंगे.

  • इसके बाद शाम 7:00 बजे, राष्ट्रपति पुतिन राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ डिनर मीटिंग में शामिल होंगे.

  • फिर रात 9:00 बजे, पुतिन मॉस्को के लिए रवाना होंगे और उनका भारत दौरा समाप्त होगा.

यह भी पढ़ें- Putin India Visit: दिल्ली पहुंचते ही प्रेसिडेंट पुतिन को पीएम मोदी ने दिया बड़ा सरप्राइज

national news Putin India Visit
Advertisment