/newsnation/media/media_files/2025/12/04/putin-aircrafts-2025-12-04-21-45-02.jpg)
पुतिन के एयरक्राफ्ट पर क्या लिखा है? Photograph: (X/pmmodi)
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अपने निर्धारित दो दिवसीय दौरे पर भारत पहुंच गए हैं. दिल्ली एयरपोर्ट पर उनके आगमन को लेकर पहले से व्यापक तैयारियां की गई थीं. जैसे ही उनका विशेष विमान रनवे पर उतरा, लोगों का ध्यान सीधे उस विमान की ओर गया जिससे पुतिन भारत पहुंचे. यह वही विमान है जिसे रूस में राष्ट्रपति के बेड़े का मुख्य विमान माना जाता है और यह अपनी विशेष संरचना तथा सुरक्षा क्षमताओं के लिए जाना जाता है.
विमान पर लिखे शब्द बनें चर्चा का विषय
सोशल मीडिया पर पुतिन के विमान की तस्वीरें वायरल होने के बाद एक शब्द सबसे अधिक चर्चा में रहा. विमान के दोनों ओर मोटे लाल अक्षरों में “Россия” लिखा है. यह शब्द सिरिलिक वर्णमाला का उपयोग करते हुए लिखा जाता है और इसका अर्थ है “रूस”. यह रूसी राष्ट्रपति के आधिकारिक विमान की पहचान है, जो अंतरराष्ट्रीय यात्राओं के दौरान हमेशा इसी शैली में अंकित होता है. कई लोग इसका अर्थ जानने को उत्सुक दिखे, जिसके बाद विमानन विशेषज्ञों ने इसकी व्याख्या की और बताया कि यह रूस की आधिकारिक पहचान दर्शाता है.
अलास्का दौरे के समय भी चर्चा में था यही विमान
यह वही इल्यूशिन IL-96 मॉडल का विमान है, जिसने पहले भी सुर्खियां बटोरी थीं. जब व्लादिमीर पुतिन अलास्का में प्रस्तावित बैठक के लिए अमेरिका गए थे, तब भी इस विमान पर लिखे “Россия” शब्द को लेकर लोगों में काफी जिज्ञासा थी. उस समय उनकी अमेरिकी राष्ट्रपति से मुलाकात यूक्रेन युद्ध समाप्त करने के लिए संभावित कूटनीतिक प्रयास का हिस्सा मानी जा रही थी. विमानन विशेषज्ञों ने उस यात्रा के दौरान डोनाल्ड ट्रम्प और पुतिन के विमानों की तुलना करते हुए तकनीकी अंतर भी उजागर किए थे.
क्या है IL-96 विमान की विशेषता
रूसी राष्ट्रपति द्वारा उपयोग किया जाने वाला इल्यूशिन IL-96 एक अत्यधिक सुरक्षित और विशेष सुविधाओं से युक्त विमान है. इसे खास तौर पर राष्ट्रपति एवं उच्चस्तरीय अधिकारियों की यात्राओं के लिए डिज़ाइन किया गया है. इसमें उन्नत संचार प्रणाली, सुरक्षा तकनीकें और लंबी दूरी तय करने की क्षमता होती है. यह विमान अपनी मजबूती और विश्वसनीयता के लिए जाना जाता है और रूस के आधिकारिक बेड़े में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका है.
भारत में हुआ भव्य स्वागत, सुरक्षा चाक-चौबंद
दिल्ली एयरपोर्ट पर पुतिन के स्वागत के लिए विशेष प्रोटोकॉल अपनाए गए. एयरपोर्ट परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी और रूसी प्रतिनिधिमंडल के साथ भारतीय अधिकारियों की उपस्थिति में औपचारिक स्वागत समारोह आयोजित किया गया. पुतिन का यह भारत दौरा दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है. विभिन्न द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा के साथ यह यात्रा क्षेत्रीय व वैश्विक स्तर पर भी महत्वपूर्ण संदेश देती है.
रूसी राष्ट्रपति के आगमन के साथ ही अंतरराष्ट्रीय समुदाय के बीच यह यात्रा चर्चा का विषय बन गई है. वहीं उनके विमान पर लिखे “Россия” शब्द ने आम लोगों से लेकर विमानन विशेषज्ञों तक सभी का ध्यान खींच लिया है, जो अब इस विशेष विमान और इसकी संरचना को लेकर और अधिक जानने में रुचि दिखा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- दिल्ली पहुंचते ही प्रेसिडेंट पुतिन को पीएम मोदी ने दिया बड़ा सरप्राइज
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us