/newsnation/media/media_files/2026/01/03/rehan-vadra-engagement-2026-01-03-07-17-14.jpg)
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा और कारोबारी रॉबर्ट वाड्रा के बेटे रेहान वाड्रा ने अपनी लंबे समय से दोस्त रहीं अवीवा बेग से सगाई कर ली है. यह सगाई सोमवार (29 दिसंबर 2025) को हुई, जिसकी जानकारी रेहान ने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी. उन्होंने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें साझा कर यह खुशखबरी लोगों तक पहुंचाई. रेहान द्वारा साझा की गई पहली तस्वीर में वे अवीवा के साथ सगाई के बाद साथ नजर आ रहे हैं. दूसरी तस्वीर दोनों के बचपन की है, जो उनके लंबे और पुराने रिश्ते को दर्शाती है. रेहान ने पोस्ट के कैप्शन में ज्यादा कुछ नहीं लिखा, बल्कि सिर्फ तारीख ‘29.12.25’ लिखकर अपनी खुशी जाहिर की. इस पोस्ट के सामने आते ही सोशल मीडिया पर रेहान और अवीवा को बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया. परिवार, दोस्तों और समर्थकों ने दोनों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं.
पिता रॉबर्ट वाड्रा ने दी बधाई
रेहान के पिता रॉबर्ट वाड्रा ने फेसबुक पर एक भावुक संदेश लिखते हुए बेटे और होने वाली बहू को आशीर्वाद दिया. उन्होंने लिखा कि उनका बेटा बड़ा हो गया है और उसे अपना जीवनसाथी मिल गया है. उन्होंने दोनों के लिए खुशहाल, प्रेमपूर्ण और मजबूत जीवन की कामना की.
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2026/01/03/rehan-vadra-engagement-robert-2026-01-03-07-23-35.jpg)
रणथंभौर में हुई सगाई पार्टी
जानकारी के मुताबिक, रेहान और अवीवा की सगाई के मौके पर राजस्थान के रणथंभौर में एक निजी पार्टी आयोजित की गई थी. इस समारोह में गांधी-वाड्रा परिवार के करीबी सदस्य और रिश्तेदार शामिल हुए.
Priyanka Gandhi's son Raihan Vadra announces engagement with Aviva Baig, shares pictures
— ANI Digital (@ani_digital) January 2, 2026
Read @ANI Story | https://t.co/GW0gTOWRBm#RaihanVadra#AvivaBaig#PriyankaGandhi#Engagementpic.twitter.com/NlQlY99fvP
बताते चलें कि रेहान वाड्रा प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा के बड़े बेटे हैं. वे खुद को एक आर्टिस्ट और फोटोग्राफर बताते हैं. रेहान की उम्र 25 साल है, जबकि उनकी बहन मिराया 23 साल की हैं. दोनों कई बार प्रियंका गांधी के साथ चुनाव प्रचार में भी नजर आ चुके हैं.
यह भी पढ़ें-प्रियंका गांधी वाड्रा के बेटे रिहान की सगाई, रणथंबोर में जुटा गांधी-वाड्रा परिवार
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us