प्रियंका गांधी के बेटे रेहान वाड्रा ने की सगाई, सोशल मीडिया पर साझा की खुशखबरी, रणथंभौर में हुई पार्टी

प्रियंका गांधी वाड्रा और रॉबर्ट वाड्रा के बेटे रेहान वाड्रा ने अपनी लंबे समय से दोस्त रहीं अवीवा बेग से सगाई कर ली है. रेहान ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा कर यह खुशखबरी दी.

प्रियंका गांधी वाड्रा और रॉबर्ट वाड्रा के बेटे रेहान वाड्रा ने अपनी लंबे समय से दोस्त रहीं अवीवा बेग से सगाई कर ली है. रेहान ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा कर यह खुशखबरी दी.

author-image
Deepak Kumar
New Update
rehan-vadra-engagement

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा और कारोबारी रॉबर्ट वाड्रा के बेटे रेहान वाड्रा ने अपनी लंबे समय से दोस्त रहीं अवीवा बेग से सगाई कर ली है. यह सगाई सोमवार (29 दिसंबर 2025) को हुई, जिसकी जानकारी रेहान ने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी. उन्होंने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें साझा कर यह खुशखबरी लोगों तक पहुंचाई. रेहान द्वारा साझा की गई पहली तस्वीर में वे अवीवा के साथ सगाई के बाद साथ नजर आ रहे हैं. दूसरी तस्वीर दोनों के बचपन की है, जो उनके लंबे और पुराने रिश्ते को दर्शाती है. रेहान ने पोस्ट के कैप्शन में ज्यादा कुछ नहीं लिखा, बल्कि सिर्फ तारीख ‘29.12.25’ लिखकर अपनी खुशी जाहिर की. इस पोस्ट के सामने आते ही सोशल मीडिया पर रेहान और अवीवा को बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया. परिवार, दोस्तों और समर्थकों ने दोनों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं.

Advertisment

पिता रॉबर्ट वाड्रा ने दी बधाई

रेहान के पिता रॉबर्ट वाड्रा ने फेसबुक पर एक भावुक संदेश लिखते हुए बेटे और होने वाली बहू को आशीर्वाद दिया. उन्होंने लिखा कि उनका बेटा बड़ा हो गया है और उसे अपना जीवनसाथी मिल गया है. उन्होंने दोनों के लिए खुशहाल, प्रेमपूर्ण और मजबूत जीवन की कामना की.

rehan-vadra-engagement-Robert

रणथंभौर में हुई सगाई पार्टी

जानकारी के मुताबिक, रेहान और अवीवा की सगाई के मौके पर राजस्थान के रणथंभौर में एक निजी पार्टी आयोजित की गई थी. इस समारोह में गांधी-वाड्रा परिवार के करीबी सदस्य और रिश्तेदार शामिल हुए.

बताते चलें कि रेहान वाड्रा प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा के बड़े बेटे हैं. वे खुद को एक आर्टिस्ट और फोटोग्राफर बताते हैं. रेहान की उम्र 25 साल है, जबकि उनकी बहन मिराया 23 साल की हैं. दोनों कई बार प्रियंका गांधी के साथ चुनाव प्रचार में भी नजर आ चुके हैं.

यह भी पढ़ें-प्रियंका गांधी वाड्रा के बेटे रिहान की सगाई, रणथंबोर में जुटा गांधी-वाड्रा परिवार

national news priyanka-gandhi
Advertisment