प्रियंका गांधी वाड्रा के बेटे रिहान की सगाई, रणथंबोर में जुटा गांधी-वाड्रा परिवार

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के बेटे रिहान की सगाई तय मानी जा रही है. रिहान अपनी दोस्त अबीबा के साथ सगाई करेंगे. इस मौके पर दोनों परिवार राजस्थान के रणथंबोर पहुंचे हैं. यहां पारिवारिक कार्यक्रम और वन्यजीव भ्रमण की योजना है.

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के बेटे रिहान की सगाई तय मानी जा रही है. रिहान अपनी दोस्त अबीबा के साथ सगाई करेंगे. इस मौके पर दोनों परिवार राजस्थान के रणथंबोर पहुंचे हैं. यहां पारिवारिक कार्यक्रम और वन्यजीव भ्रमण की योजना है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
Rehan Vadra wedding party

रेहान वेडिंग पार्टी Photograph: (News Nation)

देश के प्रमुख राजनीतिक परिवार गांधी-वाड्रा परिवार में एक बार फिर खुशियों का माहौल है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के बेटे रिहान की सगाई की खबर सामने आई है. जानकारी के मुताबिक रिहान अपनी करीबी दोस्त अबीबा के साथ सगाई करने जा रहे हैं. दोनों लंबे समय से एक-दूसरे को जानते हैं और अब यह दोस्ती जीवनभर के रिश्ते में बदलने जा रही है.

Advertisment

रणथंबोर पहुंचा दोनों परिवार

सगाई के मौके पर रिहान और अबीबा के परिवार राजस्थान के रणथंबोर राष्ट्रीय उद्यान पहुंचे हैं. यह इलाका सवाई माधोपुर में स्थित है और अपनी वन्यजीव पर्यटन के लिए जाना जाता है. बताया जा रहा है कि दोनों परिवार यहां दो से तीन दिन रुकेंगे और न्यूज ईयर का जश्न साथ में मनाएंगे.

राहुल गांधी और रॉबर्ट वाड्रा भी मौजूद

इस पारिवारिक कार्यक्रम में राहुल गांधी और रॉबर्ट वाड्रा भी मौजूद हैं. सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच पूरा परिवार रणथंबोर पहुंचा है. हालांकि इस बार सोनिया गांधी इस दौरे में शामिल नहीं हो पाईं. इससे पहले कई मौकों पर सोनिया गांधी भी परिवार के साथ रणथंबोर आती रही हैं.

पारिवारिक परंपरा और निजी आयोजन

सूत्रों के अनुसार प्रियंका गांधी वाड्रा हर साल अपने परिवार के साथ रणथंबोर घूमने आती हैं. कई बार साल में दो से तीन बार भी यह दौरा होता है. इस बार यात्रा खास इसलिए मानी जा रही है क्योंकि सगाई के बाद दोनों परिवार एक साथ यहां पहुंचे हैं. यह आयोजन पूरी तरह निजी रखा गया है.

सुरक्षा और पर्यटन के बीच कार्यक्रम

वर्ष के अंत में रणथंबोर में पर्यटकों की भारी भीड़ रहती है. ऐसे में प्रशासन ने गांधी-वाड्रा परिवार की मौजूदगी को देखते हुए विशेष सुरक्षा प्रबंध किए हैं. दोनों परिवार रणथंबोर अभयारण्य में बाघों और अन्य वन्यजीवों को देखने के लिए सफारी पर जाने की योजना में हैं. आने वाले समय में इस पारिवारिक कार्यक्रम से जुड़ी तस्वीरें सामने आने की संभावना है.

ये भी पढ़ें- खालिदा जिया के निधन पर राहुल गांधी ने जताया शोक, कहा- बांग्लादेश की राजनीतिक यात्रा में रही महत्वपूर्ण भूमिका

wedding gandhi pariwar
Advertisment