नीरव मोदी को जल्द भारत लाने की तैयारी, सुनवाई के लिए CBI-ED की टीम लंदन होगी रवाना

भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी को भारत लाने का प्रयास हो रहा है. सीबीआई के साथ ईडी की संयुक्त टीम अगले सप्ताह लंदन जाने वाली है. यहां पर नीरव मोदी के प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील पर सुनवाई होनी है.

भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी को भारत लाने का प्रयास हो रहा है. सीबीआई के साथ ईडी की संयुक्त टीम अगले सप्ताह लंदन जाने वाली है. यहां पर नीरव मोदी के प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील पर सुनवाई होनी है.

author-image
Mohit Saxena
New Update
nirav modi

nirav modi (ANI)

जल्द ही भगोड़ा हीरा कारोबारी नीरव मोदी को देश लाया जाएगा. उसे भारत लाने की तैयार तेज हो चुकी है. इसके लिए केंद्रीय जांच ब्यूरों सीबीआई ( CBI ) और प्रवर्तन निदेशाल ( ED ) की संयुक्त टीम अगले हफ्ते नीरव मोदी के भारत प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील पर पहली सुनवाई को लेकर लंदन की यात्रा करने वाली है. टीम क्राउन प्रॉसिक्यूशन सर्विस (सीपीएस) को भगोड़े हीरा व्यापारी के दावों का मुकाबला करने में मदद करेगी. ऐसा भ्रम फैलाया जा रहा है कि अगर उसे भारत भेजा जाता है तो उसे यातना मिलेगी. भारत की दलील है कि यहां पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे. 

Advertisment

हर दलील का देगी मजबूती से जवाब

जांच एजेंसी नीरव मोदी को लाने के लिए खास दलील देगी. प्रत्यर्पण को रोकने के लिए ब्रिटेन की अदालतों में उसने अपील की है. उसकी जमानत याचिकाएं पहले भी कम से कम 10 बार खारिज हो चुकी है. आपको बता दें कि भारत सरकार की ओर से नीरव मोदी को लाने की कोशिश कई बार हो चुकी है. मगर कानूनी प्रक्रियाओं के कारण मामला फंस जा रहा था. इस बार उम्मीद है कि लंदन की कोर्ट नीरव मोदी के प्रत्यर्पण की इजाजत दे दे. 

जांच एजेंसी पर नीरव मोदी ने लगाए आरोप

इस साल अगस्त के माह में वेस्टमिंस्टर की कोर्ट ने नीरव मोदी की ओर से प्रत्यर्पण मामले को दोबारा खोलने की याचिका स्वीकार कर ली थी. जेल में बंद भगोड़े नीरव मोदी का आरोप है कि अगर उसे प्रत्यर्पित किया गया, तो उससे कई एजेंसियां पूछताछ करेंगी. इस दौरान उसे यातानाएं भी झेलनी होंगी. इससे पहले नीरव ने भारत की जेलों को लेकर भी टिप्पणी की थी. जेल की व्यवस्थाओं को लेकर उसका आरोप था कि यहां पर कैदियों के लिए ​अच्छी सुविधाएं नहीं मौजूद हैं. 

ये भी पढ़ें:Indigo Flights Cancelled: मनमाना किराया वसूलने पर सरकार हुई सख्त, एयरलाइन कंपनियों पर लगा फेयर कैप

nirav modi
Advertisment