/newsnation/media/media_files/2025/10/02/india-china-airlines-news-2025-10-02-19-26-15.jpg)
Indigo Flights Cancelled
Indigo Flights Cancelled:इंडिगो के लगातार ऑपरेशनल संकट और बड़े पैमाने पर फ्लाइट कैंसिलेशन के बीच, केंद्र सरकार एयर किरायों में मनमानी पर सख्त हो गई है. सरकार ने कहा है कि बढ़े हुए हवाई किराए पर वह पूरी निगरानी कर रही है और एयरलाइंस को निर्देश जारी कर दिए गए हैं कि वे तय किराया सीमा से ज्यादा राशि न वसूलें. यदि कोई एयरलाइन ऐसा करती पाई गई, तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.
सरकार ने साफ कहा है कि संकट के समय एयरलाइंस यात्रियों की मजबूरी का फायदा उठाकर टिकटों की कीमतें नहीं बढ़ा सकतीं. खासतौर पर वरिष्ठ नागरिक, छात्र, मरीज और जरूरी काम से यात्रा करने वाले लोग बढ़े हुए किराए से सबसे अधिक परेशान होते हैं, इसलिए नियमों का सख्ती से पालन जरूरी है.
प्रभावित रूटों पर अधिकतम किराया तय
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने फेयर कैप लागू करते हुए अलग-अलग दूरी के लिए अधिकतम किराया तय कर दिया है. अब कोई भी एयरलाइन इससे ज्यादा किराया नहीं ले सकती.
| दूरी | अधिकतम किराया |
| 500 किमी तक | 7,500 रुपए |
| 500 से 1000 किमी तक | 12,000 रुपए |
| 1000 से 1500 किमी तक | 15,000 रुपए |
| 1500 किमी से ज्यादा | 18,000 रुपए |
सरकार ने यह कदम इसलिए उठाया क्योंकि इंडिगो संकट के बाद अन्य एयरलाइंस ने प्रभावित रूटों पर टिकटों की कीमत कई गुना बढ़ा दी थी. कुछ उड़ानों में कीमतें इतनी ज्यादा हो गईं कि लोग हैरान रह गए. कई रिपोर्ट्स में सामने आया कि कोलकाता-मुंबई के लिए इकॉनमी टिकट की कीमत 90,000 रुपये तक चली गई थी, जबकि मुंबई-भुवनेश्वर टिकट 84,485 रुपये में बिक रही थी.
The Ministry of Civil Aviation has invoked its regulatory powers to ensure fair and reasonable fares across all affected routes.
— ANI (@ANI) December 6, 2025
Domestic scheduled airlines shall not charge the fares to passengers more than the limits specified below:
Maximum Fare Rs 7500 for Stage Length… https://t.co/JM6rT8Z4vupic.twitter.com/t4Jq0scAOD
रियल-टाइम निगरानी टीम गठित
आपको बता दें कि मंत्रालय ने एक विशेष मॉनिटरिंग टीम बनाई है जो एयरलाइन टिकट की कीमतों पर रियल-टाइम नजर रखेगी. नियमों का उल्लंघन करने वाली कंपनियों पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी. मंत्रालय का कहना है कि यह कदम सार्वजनिक हित में बेहद जरूरी था ताकि यात्रियों का आर्थिक शोषण न हो सके.
गौरतलब है कि इंडिगो ने पिछले 5 दिनों में हजारों फ्लाइट्स कैंसिल की हैं और कई उड़ानें घंटों की देरी से चल रही हैं. इसके कारण भारी अव्यवस्था और टिकटों की कीमतों में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई थी, जिसे रोकने के लिए सरकार को बीच में आना पड़ा.
यह भी पढ़ें- IndiGo Flight Crisis: इंडिगो पर सरकार लगा सकती है भारी पेनल्टी, CEO पर भी गिरेगी गाज
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us