Indigo Flights Cancelled: मनमाना किराया वसूलने पर सरकार हुई सख्त, एयरलाइन कंपनियों पर लगा फेयर कैप

Indigo Flights Cancelled: इंडिगो संकट के कारण बढ़े एयर किरायों पर सरकार सख्त हो गई है. नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने सभी रूटों पर अधिकतम किराया सीमा तय कर दी है और एयरलाइंस को मनमानी बढ़ोतरी से रोक दिया है.

Indigo Flights Cancelled: इंडिगो संकट के कारण बढ़े एयर किरायों पर सरकार सख्त हो गई है. नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने सभी रूटों पर अधिकतम किराया सीमा तय कर दी है और एयरलाइंस को मनमानी बढ़ोतरी से रोक दिया है.

author-image
Deepak Kumar
New Update
india china airlines news

Indigo Flights Cancelled

Indigo Flights Cancelled:इंडिगो के लगातार ऑपरेशनल संकट और बड़े पैमाने पर फ्लाइट कैंसिलेशन के बीच, केंद्र सरकार एयर किरायों में मनमानी पर सख्त हो गई है. सरकार ने कहा है कि बढ़े हुए हवाई किराए पर वह पूरी निगरानी कर रही है और एयरलाइंस को निर्देश जारी कर दिए गए हैं कि वे तय किराया सीमा से ज्यादा राशि न वसूलें. यदि कोई एयरलाइन ऐसा करती पाई गई, तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.

Advertisment

सरकार ने साफ कहा है कि संकट के समय एयरलाइंस यात्रियों की मजबूरी का फायदा उठाकर टिकटों की कीमतें नहीं बढ़ा सकतीं. खासतौर पर वरिष्ठ नागरिक, छात्र, मरीज और जरूरी काम से यात्रा करने वाले लोग बढ़े हुए किराए से सबसे अधिक परेशान होते हैं, इसलिए नियमों का सख्ती से पालन जरूरी है.

प्रभावित रूटों पर अधिकतम किराया तय

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने फेयर कैप लागू करते हुए अलग-अलग दूरी के लिए अधिकतम किराया तय कर दिया है. अब कोई भी एयरलाइन इससे ज्यादा किराया नहीं ले सकती.

दूरीअधिकतम किराया
500 किमी तक7,500 रुपए
500 से 1000 किमी तक12,000 रुपए
1000 से 1500 किमी तक15,000 रुपए
1500 किमी से ज्यादा18,000 रुपए

सरकार ने यह कदम इसलिए उठाया क्योंकि इंडिगो संकट के बाद अन्य एयरलाइंस ने प्रभावित रूटों पर टिकटों की कीमत कई गुना बढ़ा दी थी. कुछ उड़ानों में कीमतें इतनी ज्यादा हो गईं कि लोग हैरान रह गए. कई रिपोर्ट्स में सामने आया कि कोलकाता-मुंबई के लिए इकॉनमी टिकट की कीमत 90,000 रुपये तक चली गई थी, जबकि मुंबई-भुवनेश्वर टिकट 84,485 रुपये में बिक रही थी.

रियल-टाइम निगरानी टीम गठित

आपको बता दें कि मंत्रालय ने एक विशेष मॉनिटरिंग टीम बनाई है जो एयरलाइन टिकट की कीमतों पर रियल-टाइम नजर रखेगी. नियमों का उल्लंघन करने वाली कंपनियों पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी. मंत्रालय का कहना है कि यह कदम सार्वजनिक हित में बेहद जरूरी था ताकि यात्रियों का आर्थिक शोषण न हो सके.

गौरतलब है कि इंडिगो ने पिछले 5 दिनों में हजारों फ्लाइट्स कैंसिल की हैं और कई उड़ानें घंटों की देरी से चल रही हैं. इसके कारण भारी अव्यवस्था और टिकटों की कीमतों में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई थी, जिसे रोकने के लिए सरकार को बीच में आना पड़ा.

यह भी पढ़ें- IndiGo Flight Crisis: इंडिगो पर सरकार लगा सकती है भारी पेनल्टी, CEO पर भी गिरेगी गाज

national news IndiGo
Advertisment