बिहार चुनाव के लिए पीएम मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र

बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को पार्टी कार्यकर्ताओं से बात की. बातचीत के बाद उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि अगर बूथ मज़बूत होंगे, तो पार्टी ज़रूर जीतेगी.

बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को पार्टी कार्यकर्ताओं से बात की. बातचीत के बाद उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि अगर बूथ मज़बूत होंगे, तो पार्टी ज़रूर जीतेगी.

author-image
Ravi Prashant
New Update
pm modi bihar election 2025

बिहार इलेक्शन 2025 Photograph: (ANI)

बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अपनी पहली प्रतिक्रिया दी. उन्होंने नमो ऐप के जरिए पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए कहा कि “अगर बूथ मज़बूत होंगे, तो पार्टी की जीत तय है.”
पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि बिहार के हर घर से इस बार एक ही आवाज़ गूंज रही है, “एकजुट एनडीए, सुशासन की सरकार.” उन्होंने विश्वास जताया कि जनता फिर एक बार विकास और स्थिरता की सरकार चुनने जा रही है.

Advertisment

झोंकनी होगी पुरी ताकत

प्रधानमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के साथ जनता दल यूनाइटेड (JDU), लोक जनशक्ति पार्टी (LJP), राष्ट्रीय लोक मोर्चा और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) जैसे सहयोगी दल भी एनडीए गठबंधन के तहत मैदान में हैं. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे इन सहयोगी दलों के उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के लिए पूरी ताकत झोंक दें.

लोगों को करें जागरुक

मोदी ने कहा कि केंद्र और राज्य की एनडीए सरकारों ने जनता के जीवन को आसान बनाने के लिए कई जनकल्याणकारी योजनाएं लागू की हैं, जिन्हें हर घर तक पहुंचाना कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है. उन्होंने विशेष रूप से युवाओं और महिलाओं तक इन योजनाओं की जानकारी पहुंचाने पर जोर दिया.

बीजेपी ने जारी किए दो लिस्ट

बता दें कि बीजेपी अब तक बिहार चुनाव के लिए दो उम्मीदवारों की सूची जारी कर चुकी है, जिनमें कुल 83 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं. पार्टी अब बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने और मतदाताओं से सीधा संपर्क बढ़ाने की रणनीति पर काम कर रही है. देखना दिलचस्प होगा कि मोदी के इस संदेश के बाद बिहार में एनडीए का चुनावी अभियान किस रफ्तार से आगे बढ़ता है.

ये भी पढ़ें- बीजेपी ने बिहार चुनाव के लिए जारी की दूसरी सूची, अलीनगर से मैथिली और बक्सर से आनंद मिश्रा को मिला टिकट

Bihar Elections 2025 NDA BJP Bihar Election Latest News Bihar Election 2025 Narendra Modi
Advertisment