PM Modi देख रहे ‘The Sabarmati Report’ फ‍िल्‍म, गोधरा कांड से जुड़ा मामला

पूरे गुजरात को दंगों की आग में झोंकने वाली घटना गोधरा कांड पर बनी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ चर्चा में है. संसद में बने बालयोगी सभागार में ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फ‍िल्‍म को द‍िखाया जा रहा है ज‍िसे देखने के ल‍िए पीएम मोदी पहुंचे हैं.

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
pm modi

The sabarmati report: पूरे गुजरात को दंगों की आग में झोंकने वाली घटना गोधरा कांड पर बनी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ चर्चा में है. इसी बीच खबर आ रही है क‍ि संसद में बने बालयोगी सभागार में इस फ‍िल्‍म को खुद पीएम मोदी, कई केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के सांसद पहुंचे हैं. यह फ‍िल्‍म इसल‍िए भी महत्‍वपूर्ण है क‍ि जब फरवरी 2002 में गोधरा कांड हुआ तो तो उस समय गुजरात के सीएम नरेंद्र मोदी ही थे. 

Advertisment

संसद में बने बालयोगी सभागार में शाम 4 बजे से ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फ‍िल्‍म को द‍िखाया जा रहा है ज‍िसे देखने के ल‍िए पीएम मोदी के साथ कई केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के सांसद पहुंचे हैं. केंद्रीय कृष‍ि मंत्री श‍िवराज स‍िंह चौहान और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर भी उनके साथ हैं.

 

'गोधरा कांड का सच एक-एक कर सामने लाता है' 

बता दें क‍ि 12वीं फेल फेल से चर्चा में आए व‍िक्रांत मैसी इस फ‍िल्‍म में एक वकील बने हैं जो गोधरा कांड के पीड‍ितों को न्‍याय द‍िलाने के ल‍िए संघर्ष करते हैं. यह फ‍िल्‍म एक पत्रकार के समर के आसपास घूमती है जो गोधरा कांड का सच एक-एक कर सामने लाता है और फ‍िर वकील बने व‍िक्रांत मैसी इस सच को दुन‍िया के सामने अपने तर्कोंं से साबि‍त करते हैं. 

'अचानक से कभी एक द‍िन सच के फैक्‍ट सामने आएंगे ही'

इस फ‍िल्‍म को लेकर पीएम मोदी ने एक्‍स पर एक ट्वीट भी क‍िया था ज‍िसमें कहा गया था क‍ि यह अच्‍छी बात है क‍ि सच कभी न कभी बाहर आता ही और आम लोगों को भी इसका पता चलता ही है. यद‍ि क‍िसी के प्रत‍ि गलत नरैट‍िव सेट क‍िया जाता है तो वह एक ल‍िम‍िटेड समय के ल‍िए ही होता है. अचानक से कभी एक द‍िन सच के फैक्‍ट सामने आएंगे ही. 

27 फरवरी 2002 को अयोध्‍या से कारसेवक साबरमती ट्रेन से वापस लौट रहे थे, तभी गोधरा स्‍टेशन पर 1000 लोगों की भीड ने हमला कर द‍िया और एस-6 कोच को जला द‍िया ज‍िसमें 59 लोग ज‍िंदा जल गए थे. इसके बाद पूरे गुजरात में दंगे हुए. 

अब आप यह खबर भी पढ़ें-  40 लाख की Gloster से AAP में शाम‍िल होने पहुंचे अवध ओझा सर, YouTube के हैं सुपर स्‍टार

'द साबरमती रिपोर्ट' की स्‍टारकॉस्‍ट 

'द साबरमती रिपोर्ट'  फिल्म में विक्रांत मैसी के साथ ही राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा हैं. इस फिल्म को धीरज सरना ने डायरेक्ट किया है. शोभा कपूर, एकता कपूर, अमूल वी मोहन और अंशुल मोहन ने इसे प्रोड्यूस किया है. 

अब आप यह खबर भी पढ़ें-  Farmers Protest: किसानों का दिल्ली कूच, नोएडा के चिल्ला बॉर्डर भयंकर जाम...चप्पे-चप्पे पर तैनात पुलिस

3 राज्यों में टैक्स फ्री हुई फिल्म

'द साबरमती रिपोर्ट' को इंटरनेशनल फ‍िल्‍म फेस्‍टिवल ऑफ इंड‍िया में भी स्‍क्रीन क‍िया गया है. इस फ‍िल्‍म को गुजरात, मध्‍य प्रदेश और उत्‍तर प्रदेश में ट्रैक्‍स फ्री क‍िया गया है. 

Godhra incident Godhra Godhra Kand PM modi godhra riots full story Vikrant Massey film The Sabarmati reports The Sabarmati Report
      
Advertisment