New Update
/newsnation/media/media_files/2024/12/02/9Uu6wQaE1WdM0e7DJnFz.png)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
The sabarmati report: पूरे गुजरात को दंगों की आग में झोंकने वाली घटना गोधरा कांड पर बनी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ चर्चा में है. इसी बीच खबर आ रही है कि संसद में बने बालयोगी सभागार में इस फिल्म को खुद पीएम मोदी, कई केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के सांसद पहुंचे हैं. यह फिल्म इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि जब फरवरी 2002 में गोधरा कांड हुआ तो तो उस समय गुजरात के सीएम नरेंद्र मोदी ही थे.
संसद में बने बालयोगी सभागार में शाम 4 बजे से ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म को दिखाया जा रहा है जिसे देखने के लिए पीएम मोदी के साथ कई केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के सांसद पहुंचे हैं. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर भी उनके साथ हैं.
#WATCH | Delhi: Prime Minister Narendra Modi arrives at Balyogi Auditorium in Parliament to watch the film 'The Sabarmati Report'. pic.twitter.com/t5MDWegIy7
— ANI (@ANI) December 2, 2024
बता दें कि 12वीं फेल फेल से चर्चा में आए विक्रांत मैसी इस फिल्म में एक वकील बने हैं जो गोधरा कांड के पीडितों को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष करते हैं. यह फिल्म एक पत्रकार के समर के आसपास घूमती है जो गोधरा कांड का सच एक-एक कर सामने लाता है और फिर वकील बने विक्रांत मैसी इस सच को दुनिया के सामने अपने तर्कोंं से साबित करते हैं.
इस फिल्म को लेकर पीएम मोदी ने एक्स पर एक ट्वीट भी किया था जिसमें कहा गया था कि यह अच्छी बात है कि सच कभी न कभी बाहर आता ही और आम लोगों को भी इसका पता चलता ही है. यदि किसी के प्रति गलत नरैटिव सेट किया जाता है तो वह एक लिमिटेड समय के लिए ही होता है. अचानक से कभी एक दिन सच के फैक्ट सामने आएंगे ही.
Well said. It is good that this truth is coming out, and that too in a way common people can see it.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 17, 2024
A fake narrative can persist only for a limited period of time. Eventually, the facts will always come out! https://t.co/8XXo5hQe2y
27 फरवरी 2002 को अयोध्या से कारसेवक साबरमती ट्रेन से वापस लौट रहे थे, तभी गोधरा स्टेशन पर 1000 लोगों की भीड ने हमला कर दिया और एस-6 कोच को जला दिया जिसमें 59 लोग जिंदा जल गए थे. इसके बाद पूरे गुजरात में दंगे हुए.
अब आप यह खबर भी पढ़ें- 40 लाख की Gloster से AAP में शामिल होने पहुंचे अवध ओझा सर, YouTube के हैं सुपर स्टार
'द साबरमती रिपोर्ट' फिल्म में विक्रांत मैसी के साथ ही राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा हैं. इस फिल्म को धीरज सरना ने डायरेक्ट किया है. शोभा कपूर, एकता कपूर, अमूल वी मोहन और अंशुल मोहन ने इसे प्रोड्यूस किया है.
अब आप यह खबर भी पढ़ें- Farmers Protest: किसानों का दिल्ली कूच, नोएडा के चिल्ला बॉर्डर भयंकर जाम...चप्पे-चप्पे पर तैनात पुलिस
'द साबरमती रिपोर्ट' को इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में भी स्क्रीन किया गया है. इस फिल्म को गुजरात, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में ट्रैक्स फ्री किया गया है.