40 लाख की Gloster से AAP में शाम‍िल होने पहुंचे अवध ओझा 'सर', YouTube के हैं सुपर स्‍टार

जब अवध ओझा से आम आदमी पार्टी में शाम‍िल होने और चुनाव लड़ने के बारे में सवाल क‍िया गया तो अवध ओझा ने द‍िलचस्‍प जवाब द‍िया. अवध ओझा ने कहा, 'अब तो पार्टी का हिस्सा हूं, पार्टी जो आदेश करेगी, वो करूंगा.'

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
avadh ojha aap

Avadh Ojha joins AAP: YouTube की दुन‍िया में सुपर स्‍टार का दर्जा हास‍िल करने वाले मोट‍िवेशनल स्‍पीकर अवध ओझा भले ही UPSC का मेंस क्‍ल‍ियर नहीं कर पाए हों लेक‍िन उनकी नॉलेज और ह‍िस्‍ट्री में उनकी पकड़ उन्‍हें स‍िव‍िल सर्विसेज क्‍लासेज में पहचान द‍िला रही है. वही, अवध ओझा अब आम आदमी पार्टी में शाम‍िल हो गए हैं. 

Advertisment

जब अवध ओझा से आम आदमी पार्टी में शाम‍िल होने और चुनाव लड़ने के बारे में सवाल क‍िया गया तो अवध ओझा ने द‍िलचस्‍प जवाब द‍िया. अवध ओझा ने कहा, 'अब तो पार्टी का हिस्सा हूं, पार्टी जो आदेश करेगी, वो करूंगा.'

इसल‍िए क‍िया आम आदमी पार्टी का चयन 

जब उनसे पूछा गया क‍ि बीजेपी और कांग्रेस से चुनाव लड़ने की चर्चा के बीच AAP क्यों ज्‍वॉइन कर ल‍िया तो जवाब देते हुए अवध ओझा बोले, ‘AAP की शिक्षा की विकास धारा देखें तो सरकारी स्कूल में 97 फीसद परिणाम है. 2015 में सरकारी स्कूल के केवल 15 लड़कों ने IIT JEE मेन्स क्वालीफाई किया था, इस बार यह संख्या 783 है. मैं हमेशा कहता हूं कि शिक्षा शेरनी का दूध है, जो पि‍एगा, वह दहाड़ेगा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन कहते थे कि दो क्षेत्रों में देश के अच्छे दिमागों को आगे बढ़ना चाहिए, एक शिक्षा और दूसरी राजनीति.’

केजरीवाल ने बताई ओझा को आम आदमी पार्टी में लाने की वजह 

इस मौके पर अरविंद केजरीवाल ने क‍हा ‘अवध ओझा शिक्षा के क्षेत्र में देश का जाना माना नाम है, जिन्होंने लाखों करोड़ों युवाओं को प्रेरणा दी. इनके आने से देश में शिक्षा मजबूत होगी क्योंकि AAP शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रही है. राष्ट्र निर्माण में शिक्षा का बड़ा महत्व है, तो राष्ट्र मजबूत होगा. हमारी कोशिश है कि अच्छे लोगों को राजनीति में लाया जाए. राजनीति से बाहर हम NGO में काम करते हुए लिमिटेड काम कर सकते थे. तो अब अवध ओझा भी शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में काम करेंगे.’ 

बचपन से बनना चाहते थे आईएएस 

3 जुलाई 1984 को उत्‍तर प्रदेश के गोंडा में जन्‍मे अवध ओझा के प‍िता पोस्‍टमास्‍टर और मां वकील. अवध ओझा बचपन से आईएएस बनना चाहते थे इसल‍िए ग्रेजुएशन के बाद वह द‍िल्ली में आ गए और यूपीएससी की तैयारी करने लगे. यूपीएससी के एग्‍जाम में वह प्री तो क्‍ल‍ियर कर गए लेक‍िन मेंस में सलेक्‍ट नहीं हो पाए. उसके बाद वह बच्‍चों को रोचक तरीके से ह‍िस्‍ट्री बताने लगे और उनका तरीका कमाल कर गया. आज के समय में वह एजुकेशन के क्षेत्र में मोट‍िवेशनल स्‍पीकर के रूप में फेमस हैं.

 

ojha sir avadh ojha Delhi election AAP Convener Arvind Kejriwal AAP arvind kejriwal Aam Aadmi Party AAP AAP Arvind Kejriwal
      
Advertisment