ऑपरेशन सिंदूर की बड़ी सफलता के बाद भारत का आत्मविश्वास और सैनिकों का मनोबल चरम पर है. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 मई को पंजाब के आदमपुर एयरबेस का अचानक दौरा किया. वहां उन्होंने भारतीय वायुसेना के साहसी जवानों से मुलाकात की और उनके अद्वितीय शौर्य की सराहना की. यह वही एयरबेस है, जहां से भारतीय फाइटर जेट्स ने उड़ान भरकर पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था.
पाकिस्तान ने दावा किया था कि उसके हमले में आदमपुर एयरबेस को भारी नुकसान पहुंचा, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी और वहां से जारी तस्वीरों ने इन दावों की सच्चाई उजागर कर दी. यह दौरा सिर्फ सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता का संकेत नहीं, बल्कि मजबूत नेतृत्व और राष्ट्रीय एकता का सशक्त प्रतीक बनकर सामने आया है.
ये भी पढ़ें- पीएम मोदी ने आदमपुर एयरबेस से पाकिस्तान को किया एक्सपोज, पाक ने किया था ये फर्जी दावा