/newsnation/media/media_files/2025/09/04/pm-modi-on-gst-2025-09-04-18-43-19.jpg)
PM Modi on GST Photograph: (NN)
PM Modi on GST: राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता शिक्षकों के साथ गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बातचीत की. उन्होंने कहा कि ऐसे शिक्षकों का काम कक्षाओं से कहीं आगे तक जाता है. वे युवा शक्ति के चरित्र निर्माण और जिज्ञासा को बढ़ावा देते हैं. इसके अलावा उन्होंने बताया कि GST अब और भी ज्यादा आसान हो गया है.
आजादी के बाद सबसे बड़ा फैसला
पीएम मोदी ने आगे कहा, आजादी के बाद ये अब तक का सबसे बड़ा फैसला है. उन्होंने कहा कि समय के साथ-साथ बदलाव होते रहना चाहिए. पीएम ने कहा कि त्योहार से पहले खुशियों का वादा किया था उसे पूरा किया है. नवरात्रि से नई पीढ़ी का सुधार लागू हो जाएगा. उन्होंने कहा कि जीएसटी कम करने से घर के बजट में भी फायदा होगा.
#WATCH दिल्ली: GST सुधारों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "... अब GST और भी सरल हो गया है... 22 सितंबर को यानी नवरात्रि के पहले दिन, अगली पीढ़ी का सुधार लागू होगा क्योंकि ये सभी चीज़ें निश्चित रूप से 'मातृशक्ति' से जुड़ी हैं।"
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 4, 2025
(सोर्स: DD न्यूज़) pic.twitter.com/1umnjhdJIm
GST स्वतंत्र भारत के सबसे बड़े आर्थिक सुधारों में से एक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'जीएसटी स्वतंत्र भारत के सबसे बड़े आर्थिक सुधारों में से एक था... असल में ये सुधार देश के लिए समर्थन और विकास की डबल खुराक हैं. एक तरफ देश के आम लोगों की बचत होगी और दूसरी तरफ देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी.'
#WATCH | Delhi | On #GSTReforms, Prime Minister Narendra Modi says, "GST was one of the biggest economic reforms of independent India... Actually, these reforms are a double dose of support and growth for the country. On one hand, common people of the country will save money, and… pic.twitter.com/yD2DawmKWg
— ANI (@ANI) September 4, 2025
पीएम ने आगे कहा, 'जब आठ साल पहले जीएसटी लागू हुआ था, तब कई दशकों का सपना पूरा हुआ. यह चर्चा मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद शुरू नहीं हुई थी. इस पर पहले भी बातें होती थीं, लेकिन कभी काम आगे नहीं बढ़ पाया.'
होटलों के कमरों में भी 5 फीसदी तक टैक्स
होटलों में 7500 रुपए तक के कमरों में भी 5 फीसदी तक ही टैक्स लगने वाला है. आपने काम करने वाली सरकार चुनी और उसने काम कर के दिखाया है. पहले अकसर ये शिकायत होती थी कि भारत में इलाज बहुत महंगा है. कारण था कि कांग्रेस सरकार डायग्नोस्टिक चीजों पर महंगा टैक्स लगाती थी. हमारी सरकार ने इसे सस्ता करने का काम किया. हमारी सरकार ने हर सामान्य चीजों पर टैक्स कम कर दिया है.
विपक्ष पर साधा निशाना
कांग्रेस राज में जनता बहुत दुखी थी. किसान भी बहुत परेशान थे. खेती किसानी के सामान पर भी कांग्रेस सरकार बहुत ज्यादा टैक्स लगाती थी. लेकिन हमारी सरकार ने जीएसटी 0 या फिर 5 फीसदी तक ही लगाया है. हमारे नौ जवानों को ज्यादा रोजगार मिले, छोटे व्यापारियों को ज्यादा आसानी इसका भी ध्यान रखा गया है. जीएसटी की दरों से कारोबारियों को बड़ा सहारा मिलने वाला है.
टैक्स प्रकियाओं को किया सरल
कपड़ों और जूतों की कीमतों में भी बहुत कमी आने वाली है. छोटे व्यापारी के साथ-साथ टैक्स प्रक्रियाओं को सरल कर दिया है. फिटनेस के सेक्टर में भी लोगों को फायदा होगा. जिम, योगा समेत अन्य सेहत के चीजों में टैक्स कम किया गया है. हमारा योगा फिट भी होगा और हिट भी होगा. मोटापा हमारे देश के लिए बहुत चिंता का विषय है. इसलिए तेल का कम इस्तेमाल करें.
महंगाई दर भी नियंत्रण में है. भारत की ग्रोथ की 8 प्रतिशत है. दुनिया हम सबसे तेज गति से ग्रो कर रहे हैं. भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ये सिलसिला यूं ही चलता रहेगा.
यह भी पढ़ें: PM Modi Manipur Visit: जल्द मणिपुर के दौरे पर जाएंगे PM मोदी, पूर्वोत्तर के इस राज्य में जाने का भी है कार्यक्रम