GST सुधार पर पीएम मोदी का आया पहला रिएक्शन, जानें क्या बोले अमित शाह और राजनाथ

जीएसटी काउंसिल की बैठक के बाद पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा कि स्वतंत्रता दिवस भाषण में उन्होंने जीएसटी में “नेक्स्ट-जनरेशन सुधार” लाने का वादा किया था.

जीएसटी काउंसिल की बैठक के बाद पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा कि स्वतंत्रता दिवस भाषण में उन्होंने जीएसटी में “नेक्स्ट-जनरेशन सुधार” लाने का वादा किया था.

author-image
Ravi Prashant
New Update
pm modi (3)

पीएम नरेंद्र मोेदी Photograph: (X)

जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक में बुधवार को टैक्स ढांचे में बड़े बदलावों को मंज़ूरी दी गई. इस बैठक के फैसलों के कुछ ही घंटों बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस सुधार की सराहना की और कहा कि ये कदम आम जनता की जिदगी आसान बनाने और अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण है.

पीएम मोदी ने क्या कहा?

Advertisment

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि स्वतंत्रता दिवस भाषण में उन्होंने जीएसटी में “नेक्स्ट-जनरेशन सुधार” लाने का वादा किया था. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने टैक्स को सिंपली और प्रक्रिया सुधार के लिए विस्तृत प्रस्ताव तैयार किया था, जो अब आम जनता की जिदगी को आसान बनाने और भारतीय अर्थव्यवस्था को नई मजबूती देने में मदद करेगा.

अब आम आदमी को राहत देते हुए रोजमर्रा के जरूरी सामान और दवाइयों पर टैक्स घटा दिया गया है, जबकि लक्जरी और ‘सिन गुड्स’ पर टैक्स बढ़ा दिया गया है. 

गृह मंत्री ने बताया ऐतिहासिक फैसला

गृह मंत्री अमित शाह ने इसे ऐतिहासिक फैसला बताया. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने हमेशा जनता से किए वादों को निभाया है. जीएसटी दरों में कटौती और प्रक्रिया में सुधार गरीबों, किसानों, मध्यम वर्ग, महिलाओं और युवाओं के लिए बड़ा सहारा साबित होंगे. अमित शाह ने कहा कि इन सुधारों से व्यापार करना सरल होगा और छोटे कारोबारियों, खासकर एमएसएमई सेक्टर को सीधा लाभ मिलेगा.

राजनाथ सिंह का भी सामने आया बयान

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश लगातार प्रगति की दिशा में आगे बढ़ रहा है. उन्होंने अपने बयान में कहा कि नई जीएसटी व्यवस्था से न सिर्फ आम जनता को राहत मिलेगी, बल्कि छोटे कारोबारियों और व्यापार जगत को भी मजबूती मिलेगी. राजनाथ सिंह के मुताबिक करों में कमी से जीवन आसान होगा और आत्मनिर्भर भारत अभियान को नई गति मिलेगी.

क्या होगा सस्ता?

  • दूध, पनीर, परांठा, पिज़्ज़ा ब्रेड, रोटी और खाखरा पर अब जीएसटी नहीं लगेगा
  • मक्खन, घी, चीज़, नमकीन, पास्ता और मिठाइयों पर टैक्स घटाकर सिर्फ़ 5% कर दिया गया है
  • जीवनरक्षक दवाइयां अब पूरी तरह टैक्स-फ्री होंगी, जबकि मेडिकल उपकरण और ज़्यादातर दवाइयों पर टैक्स घटाकर 5% कर दिया गया है
  • सीमेंट, छोटी कारें, बाइक, ई-व्हीकल और ट्रैक्टर जैसे सामान भी सस्ते होंगे

क्या होगा महंगा?

  • सिगरेट, गुटखा, पान मसाला और तंबाकू पर अब 40% जीएसटी लगेगा
  • कोल्ड ड्रिंक्स, एनर्जी ड्रिंक्स और फलों से बने फिज़ी ड्रिंक्स भी इसी दायरे में आ गए हैं
  • एसयूवी, बड़ी कारें, यॉट्स और प्राइवेट एयरक्राफ्ट जैसे लक्ज़री आइटम्स पर भी टैक्स 40% तक बढ़ा दिया गया है.

ये भी पढ़ें- केंद्र सरकार ने जीएसटी को लेकर किया बड़ा ऐलान, अब 5 और 18% के होंगे स्लैब, जानिए क्या हुआ सस्ता और महंगा

ये भी पढ़ें- दिल्ली में बाढ़ का खतरा, ट्रैफिक पुलिस की नई एडवाइजरी, राजधानी समेत उत्तर भारत में जारी है बारिश का कहर

GST Narendra Modi PM modi
Advertisment