/newsnation/media/media_files/2025/09/03/delhi-weather-2025-09-03-21-38-53.jpg)
उत्तर भारत में बारिश का कहर Photograph: (NN)
उत्तर भारत के कई हिस्सों में भारी बारिश जारी है. बारिश का कहर इतना भीषण हो गया है कि हर तरफ पानी ही पानी दिखाई दे रहा है. मौसम विभाग ने बताया कि 3 सितंबर को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र, पंजाब और हरियाणा में भारी बारिश होगी. वहीं, दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश जारी रहेगी. भारी बारिश के कारण दिल्ली के कई हिस्से जलमग्न हो गए हैं.
दिल्ली में यमुना का जलस्तर बढ़ा
दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, जिसका असर अब सड़क यातायात पर भी दिखाई देने लगा है. दिल्ली पुलिस ने बुधवार को एक ट्रैफिक एडवाइजरी जारी करते हुए यात्रियों से प्रभावित रूट्स से बचने और वैकल्पिक मार्ग अपनाने की अपील की है.
किन-किन रूट्स पर लगाए गए हैं डायवर्जन
पुलिस के अनुसार, आउटर रिंग रोड पर मज़नू का टीला से लेकर सालिमगढ़ बायपास तक ट्रैफिक मूवमेंट काफी प्रभावित है. इस इलाके में जलभराव और बढ़ते पानी के कारण यातायात बाधित हो रहा है. ऐसे में यात्रियों की सुविधा और सुगम आवागमन के लिए कई जगह डायवर्जन लगाए गए हैं. वजीराबाद–सिग्नेचर ब्रिज मार्ग पर डायवर्जन लागू किया गया है. चांदगीराम अखाड़ा से आईपी कॉलेज रेड लाइट तक का रास्ता भी डायवर्जन के दायरे में रहेगा.
दिल्ली पुलिस ने क्या कहा?
दिल्ली पुलिस ने कहा कि मौजूदा स्थिति में ट्रैफिक कर्मियों के निर्देशों का पालन करना बेहद जरूरी है. उन्होंने यात्रियों से धैर्य बनाए रखने और अनावश्यक रूप से प्रभावित मार्गों पर न निकलने की अपील की है. दिल्ली पुलिस की यह एडवाइजरी ऐसे समय में आई है जब राजधानी के निचले इलाकों में यमुना का पानी तेजी से फैल रहा है. प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है और जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त उपाय भी किए जाएंगे.
यूपी में 7 सितंबर तक बारिश के आसार
वहीं, उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में आज भारी बारिश हुई. दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में दोपहर से ही बारिश हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार, 7 सितंबर तक उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में ऐसा ही मौसम बना रहेगा.
पंजाब में अभी स्थिति सामान्य नहीं
भारी बारिश के कारण पंजाब में सभी शैक्षणिक संस्थानों को 7 सितंबर तक बंद रखने का आदेश दिया गया है. पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने बुधवार को इसकी घोषणा की. पंजाब में आज यानी 3 दिसंबर को भी भारी बारिश हुई. बता दें कि पंजाब में भारी बारिश के कारण अब तक 30 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 3.5 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में आईएमडी ने जारी किया बारिश का रेड अलर्ट, आने वाले कुछ घंटों में ऐसा होगा