'PM मोदी का इंटरव्यू लेने से पहले रखूंगा 72 घंटे का व्रत', अमेरिकी पॉडकास्टर का दावा

अमेरिका के पॉडकास्टर फ्रिडमैन पीएम मोदी का इंटरव्यू लेने के लिए भारत आने वाले हैं. उनका कहना है कि पीएम मोदी से बात करने के लिए वे बहुत उत्सुक हैं.

अमेरिका के पॉडकास्टर फ्रिडमैन पीएम मोदी का इंटरव्यू लेने के लिए भारत आने वाले हैं. उनका कहना है कि पीएम मोदी से बात करने के लिए वे बहुत उत्सुक हैं.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
PM Modi podcast lex fridman in India Fast upto 72 hours

Lex Fridman (File Photo)

अमेरिकी पॉडकास्टर लैक्स फ्रिडमैन भारत आने वाले हैं. वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इंटरव्यू लेंगे. इस बारे में उनसे इंतजार नहीं हो पा रहा है. उन्होंने खुद इस बात की जानकारी दी. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने पीएम मोदी से भारतीय इतिहास पर बात करने की खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी अब तक के सबसे आकर्षक इंसानों में से एक हैं.  

Advertisment

'भारत आने से पहले 48-72 घंटे का व्रत करूंगा'

उन्होंने एक्स पर कहा कि कुछ सप्ताह बाद मैं पॉडकास्ट पर उनसे घंटों बात करने के लिए इंतजार नहीं कर सकता. फ्रिडमैन व्रत क अवधारणा से बहुत प्रभावित हैं. इसलिए उन्होंने कहा कि वे भारत आने और पीएम मोदी से बात करने से पहले उपवास करेंगे. उन्होंने कहा कि भारत के गहरे और जटिल इतिहास और उसमें पीएम मोदी की भूमिका के बारे में जानना बहुत दिलचस्प होगा. पीएम मोदी अकसर उपवास करते हैं. मैं भी उपवास करता हूं. मैं भारत पहुंचने से पहले 48 से 72 घंटों तक का उपवार करूंगा. 

ये खबरें भी पढ़ें- PM Modi US Visit: 12-13 फरवरी को अमेरिका के दौरे पर रहेंगे PM मोदी, राष्ट्रपति ट्रंप ने दिया है निमंत्रण

उन्होंने कहा कि ध्यान करने और चिंतन करने का ये अच्छा अवसर है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के पास अजीब सा दिमाग है, जो मानव या दुनिया के अंधेरे पक्ष को देखने के बजाय सुंदरता को देखता है. 

19 जनवरी को किया था इंटरव्यू लेने का ऐलान

19 जनवरी को एक्स पर फ्रिडमैन ने पीएम मोदी का इंटव्यू करने की जानकारी दी थी. उन्होंने कहा था कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक पॉडकास्ट करूंगा. मैं आजतक भारत नहीं गया. मैं भारत आकर भारत की ऐतिहासिक और जीवंत संस्कृति और भारत के अद्भुत लोगों के कई पहलुओं को अनुभव करना चाहता हूं. 

इन हस्तियों से पॉडकास्ट कर चुके हैं फ्रिडमैन

फ्रिडमैन अब तक अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, टेस्ला प्रमुख एलोन मस्क, फेसबुक के सह-संस्थापक मार्क जुकरबर्ग, अमेजॉन के संस्थापक जेफ बेजोस और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की सहित कई सारे प्रमुख लोगों के इंटरव्यू ले चुके हैं. फ्रिडमैन के यूट्यूब पर 4.55 मिलियन सब्सक्राइबर हैं.

ये खबरें भी पढ़ें- US Deports: 487 और भारतीयों को डिपोर्ट करेगा अमेरिका, अब तक 298 लोगों की जानकारी सामने आई

 

 

PM modi
      
Advertisment