PM Modi: गुरुवार को बीकानेर का दौरा करेंगे पीएम मोदी, 26 हजार करोड़ से ज्यादा का देंगे तोहफा

PM Modi: पीएम मोदी गुरुवार को राजस्थान के बीकानेर में रहेंगे. जहां वह 26 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इसके साथ ही वह एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

author-image
Suhel Khan
New Update
PM Modi in Bikaner

गुरुवार को बीकानेर जाएंगे पीएम मोदी Photograph: (Social Media)

PM Modi Bikaner Visit: ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार (22 मई) को पहली बार किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए राजस्थान का दौरा करेंगे. जहां वह बीकानेर के देशनोक में 26,000 करोड़ रुपये से ज्यादा लागत की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के मुताबिक, पीएम मोदी गुरुवार को बीकानेर की यात्रा करेंगे और देशनोक में करणी माता मंदिर में दर्शन करेंगे. प्रधानमंत्री अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित देशनोक स्टेशन का उद्घाटन करेंगे और बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे.

Advertisment

कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे पीएम मोदी

पीएमओ की विज्ञप्ति में कहा गया है कि इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और उनका उद्घाटन करेंगे. इसके बाद वह देशनोक में एक सार्वजनिक समारोह को भी संबोधित करेंगे. बता दें कि देश में रेल यातायात में लगातार सुधार और वृद्धि की अपनी प्रतिबद्धता के चलते पीएम मोदी देश के 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 86 जिलों में 103 पुनर्विकसित अमृत स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे, जिन्हें 1,100 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित किया गया है.

1300 से ज्यादा स्टेशनों का किया जा रहा पुनर्विकास

पीएमओ ने कहा कि, "अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 1,300 से अधिक स्टेशनों को आधुनिक सुविधाओं के साथ पुनर्विकास किया जा रहा है, जिन्हें क्षेत्रीय वास्तुकला के रूप में सजाया जाएगा. साथ ही यात्री सुविधाओं को बढ़ाने के लिए इन्हें डिज़ाइन किया गया है. बता दें कि करणी माता मंदिर में आने वाले तीर्थयात्रियों और पर्यटकों की सेवा करने वाला देशनोक रेलवे स्टेशन मंदिर की वास्तुकला और मेहराब और स्तंभ थीम से प्रेरित है. तेलंगाना का बेगमपेट रेलवे स्टेशन काकतीय साम्राज्य की वास्तुकला से प्रेरित है. जबकि बिहार के थावे स्टेशन में 52 शक्तिपीठों में से एक मां थावेवाली का प्रतिनिधित्व करने वाले विभिन्न भित्ति चित्र और कलाकृतियां शामिल हैं और इनमें मधुबनी पेंटिंग को दर्शाया गया है.

बता दें कि मोदी सरकार देशभर में पुनर्विकसित अमृत स्टेशनों में सांस्कृतिक विरासत, दिव्यांगजनों के लिए यात्री-केंद्रित सुविधाओं और यात्रा के अनुभव को बढ़ाने के लिए तेजी से काम कर रही है. इसके साथ ही भारतीय रेलवे अपने नेटवर्क के 100 प्रतिशत विद्युतीकरण की ओर तेजी से बढ़ रहा है. जिससे रेलवे संचालन अधिक कुशल और पर्यावरण के अनुकूल हो रहा है.

ये भी पढ़ें: Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद सामने आई नई मुश्किल! आतंकियों का ये ट्रेंड बढ़ा रहा चिंता

ये भी पढ़ें: Operation Sindoor: भारतीय सेना ने लीपा घाटी में भी किया पाक का सैन्य सफाया, दोबारा बनाने में लगेंगे कई महीने

Narendra Modi Bikaner PM Modi Rajasthan Visit PM modi
      
Advertisment