/newsnation/media/media_files/2025/12/25/pm-modi-at-sadaiv-atal-2025-12-25-10-53-56.jpg)
पीएम मोदी ने सदैव अटल पर पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि Photograph: (DD)
Atal Bihari Vajpayee Birth Anniversary: आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली स्थित सदैव अटल स्मारक पहुंचे. जहां उन्होंने पूर्व पीएम वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी. पूर्व पीएम वाजपेयी की जयंती के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला समेत तमाम राजनेताओं ने सदैव अटल स्मारक पहुंकर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
पीएम मोदी ने किया पोस्ट
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी एक पोस्ट किया. जिसमें पीएम मोदी ने वाजपेयी के योगदान को याद किया. पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी के आचरण, विचार और अटल संकल्प को भी याद किया.
#WATCH | Delhi: Prime Minister Narendra Modi arrives at 'Sadaiv Atal' memorial on the birth anniversary of former PM Atal Bihari Vajpayee
— ANI (@ANI) December 25, 2025
(Source: DD) pic.twitter.com/a8lcuDePwc
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर संस्कृत के एक श्लोक का उद्धरण देते हुए कहा, वाजपेयी की जयंती उनके व्यक्तित्व से प्रेरणा लेने का खास मौका है. जिसमें उन्होंने पूर्व पीएम वाजपेयी के व्यक्तित्व और आचरण को भी रेखांकित किया.
देशवासियों के हृदय में बसे पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी को उनकी जयंती पर सादर नमन। उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन सुशासन और राष्ट्र निर्माण को समर्पित कर दिया। वे एक प्रखर वक्ता के साथ-साथ ओजस्वी कवि के रूप में भी सदैव स्मरणीय रहेंगे। उनका व्यक्तित्व, कृतित्व और… pic.twitter.com/lFUdCnm7cf
— Narendra Modi (@narendramodi) December 25, 2025
अटल जी ने देश के हितों को हमेशा सबसे ऊपर रखा- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर लिखा, आदरणीय अटल जी का आचरण, गरिमा, वैचारिक दृढ़ता और देश के हित को सबसे ऊपर रखने का संकल्प भारतीय राजनीति के लिए एक आदर्श मानक है. उन्होंने कहा कि, अटल जी ने अपने जीवन से यह दिखाया कि श्रेष्ठता पद से नहीं, बल्कि आचरण से स्थापित होती है और यही समाज को राह दिखाता है.
तीन बार देश के प्रधानमंत्री रहे वाजपेयी
बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर 1924 को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हुआ था. वह तीन बार देश के प्रधानमंत्री रहे. पहली बार वे सिर्फ 13 दिनों तक इस पद पर रहे. उसके बाद वे दो साल 8 महीने तक देश के प्रधानमंत्री रहे. उसके बाद वे अक्टूबर 1999 से मई 2004 तक देश के प्रधानमंत्री रहे. 16 अगस्त 2018 को दिल्ली स्थित एम्स में उन्होंने आखिरी सांस ली.
यह भी पढ़ें- Parliament में स्मार्ट गैजेट्स को लेकर आया फैसला, सांसदों को चश्मे, पेन-कैमरे का नहीं करना है यूज, एडवाइजरी जारी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us