/newsnation/media/media_files/2026/01/04/pm-modi-varanasi-speech-2026-01-04-12-54-35.jpg)
पीएम मोदी ने वाराणसी में वर्जुअली किया वॉलीबॉल चैंपियनशिप का उद्घाटन Photograph: (DD)
PM Modi:पीएम मोदी ने रविवार को वाराणसी के डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में 72वें राष्ट्रीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का वर्चुअली उद्घाटन किया. इसके साथ ही पीएम मोदी ने वहां मौजूद सभी खिलाड़ियों और लोगों को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने सभी का अभिभावदन और स्वागत किया. पीएम मोदी ने कहा कि आज से काशी में नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप की शुरुआत हो रही है. आप सभी खिलाड़ी कड़ी मेहनत के बाद इस नेशनल टूर्नामेंट तक पहुंचे हैं. आपने जो मेहनत की है आने वाली दिनों में काशी के मैदान पर उसकी परीक्षा होगी.
आप सब एक भारत, श्रेष्ठ भारत की बहुत सुंदर तस्वीर- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि देश के 28 राज्यों की टीमें यहां जुटी हैं. यानी आप सब एक भारत, श्रेष्ठ भारत की बहुत सुंदर तस्वीर पेश कर रहे हैं. पीएम मोदी ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, हमारे यहां बनारसी में कहा जाता है कि आप लोग बनारस आ गए हैं तो अब बनारस को जान भी जाएंगे. पीएम मोदी ने कहा कि हमारा बनारस खेल प्रेमियों का शहर है, कुश्ती, कुश्ती के अखाड़े, मुक्केबाजी, नौका दौड़, कबड्डी ऐसे कई खेल यहां बहुत मशहूर हैं.
'वॉलीबॉल चैंपियनशिप के दौरान हाई रहेगा बनारस का जोश'
पीएम मोदी ने कहा कि बनारस ने कई खेलों के नेशनल खिलाड़ी दिए हैं. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, यूपी कॉलेज, काशी विद्यापीठ जैसे शिक्षा संस्थानों के खिलाड़ी राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर छाए रहे हैं. पीएम मोदी ने आगे कहा कि, काशी तो हजारों वर्षों से उन सबका सत्कार करती आई है जो ज्ञान और कला की साधना के लिए यहां आते हैं. पीएम मोदी ने कहा कि इसीलिए मुझे विश्वास है कि नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप के दौरान बनारस का जोश हाई रहेगा. यहां आपको उत्साह बढ़ाने वाले दर्शक भी मिलेंगे और काशी की आतिथ्य परंपरा को जीने का अवसर भी मिलेगा.
#WATCH | Delhi | PM Narendra Modi says, "Nowadays, India's growth and our economy are being praised all over the world, but when a country progresses, this progress is not limited to the economic front alone. This confidence is also reflected on the sports field. Since 2014,… pic.twitter.com/WPMNiXC6BV
— ANI (@ANI) January 4, 2026
वॉलीबॉल कोई साधारण स्पोर्ट नहीं- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि वॉलीबॉल कोई साधारण स्पोर्ट नहीं है. नेट के इस पास और उस पार दोनों तरफ ये संतुलन का खेल है ये सहयोग का खेल है और इस खेल में संकल्प शक्ति भी दिखती है यानी बॉल को हर कीमत पर ऊपर ही उठाना है वॉलीबॉल हमें टीम से जोड़ती है. वॉलीबॉल का मंत्र होता है टीम प्रथम. हर कोई भले ही अलग-अलग स्किल का हो लेकिन सभी प्लेयर अपनी टीम की जीत के लिए खेलते हैं.
कोई भी जीत अकेले नहीं होती- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि मैं तो भारत की डेवलपमेंट स्टोरी और वॉलीबॉल में भी बहुत सी बातें कॉमन देखता हूं. वॉलीबॉल हमें सिखाती है कि कोई भी जीत अकेले नहीं होती, हमारी जीत हमारे कॉर्डिनेशन, हमारे विश्वास और हमारी टीम की तत्परता पर निर्भर होती है. पीएम मोदी ने कहा कि हर किसी की अपनी भूमिका है अपनी जिम्मेदारी है. हम तभी सफल होते हैं जब हर कोई अपनी भूमिका को गंभीरता से निभाता है. हमारा देश भी इसी प्रकार से आगे बढ़ रहा है. स्वच्छता से डिजिटल पेमेंट तक और एक पेड़ मां के नाम से लेकर विकसित भारत अभियान तक, हम इसलिए प्रगति कर रहे हैं देश का हर एक वर्ग, हर प्रांत एक सामूहिक चेतना से इंडिया फर्स्ट की भावना से देश के लिए काम कर रहा है.
भारत की ग्रोथ की हो रही तारीफ- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि आज दुनियाभर में भारत की ग्रोथ की, हमारी इकॉनोमी की जमकर तारीफ हो रही है, लेकिन जब देश विकास करता है तो ये प्रगति सिर्फ आर्थिक मोर्चे तक सीमित नहीं रहती, ये आत्मविश्वास खेल के मैदान पर भी दिखता है, यही हम बीते कुछ सालों में हर स्पोर्ट् में देख रहे हैं, साल 2014 के बाद से अलग-अलग खेलों में भारत का प्रदर्शन लगातार बेहतर हो रहा है. हमें जब बहुत गर्व होता है. जब जैनजी को खेलों के मैदान पर तिरंगा फहराते हुए देखते हैं.
ये भी पढ़ें: वेनेजुएला से पहले अमेरिका ने इस देश से उखाड़ फेंकी थी तानाशाह की सरकार, अपने हाथ में लिया था सत्ता का नियंत्रण
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us