/newsnation/media/media_files/jkvuzVrhSulkPepdJ2pi.jpg)
PM Modi (File)
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस आने वाला है. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए एक अनोखी पहल शुरू करने की घोषणा की है. पीएम मोदी ने कहा कि वे महिला दिवस पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट को प्रेरक महिलाओं के चुनिंद समूह को सौंप देंगे. इस दौरान, महिलाएं अपने काम और अपने अनुभवों को पूरे देश के साथ साझा कर पाएंगी.
पीएम मोदी महिलाओं को दे रहे हैं बड़ा मंच
बता दें, पीएम मोदी ने ये घोषणा रविवार को मन की बात के 119वें एपिसोड में की. पीएम मोदी विभिन्न क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन करने वाली महिलाओं की उपल्बधियों, अनुभवों और चुनौतियों को देश के साथ साझा करने के लिए मंच दे रहे हैं. पीएम मोदी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से अच्छा मंच भारत में शायद ही मिले, जिसकी रीच देश के गांव-गांव से लेकर अमेरिका-यूरोप जैसे विकसित देशों के बीच तक फैली है.
A social media takeover on 8th March as a tribute to our Nari Shakti! Here are the details… #MannKiBaatpic.twitter.com/dhzaeLrd8Q
— Narendra Modi (@narendramodi) February 23, 2025
जानें क्या बोले पीएम मोदी
मन की बात में उन्होंने कहा कि महिला दिवस के अवसर पर मैं एक ऐसी पहल करने जा रहा हूं, जो हमारी नारी शक्ति को समर्पित होगी. मैं खास मौके पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स जैसे एक्स और इंस्टाग्राम को एक दिन के लिए देश की उन प्रेरक महिलाओं को सौंपूंगा, जिन्होंने अलग-अलग क्षेत्रों में सफलता हासिल की है. जिन्होंने कुछ नया किया है. जिन्होंने अपनी अलग-पहचान बनाई है. वे महिला दिवस के अवसर पर अपने काम को मेरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की मदद से देश के साथ साझा करेंगी. उन्होंने साफ किया कि मंच भले ही मेरा होगा लेकिन चर्चाएं उनके अनुभवों, उपलब्धियों और चुनौतियों को लेकर होगी.
पीएम मोदी की खास पहल का हिस्सा कैसे बनें
पीएम मोदी की इस घोषणा का फायदा कैसे लिया जाए. इस बारे में भी पीएम मोदी ने खुद जानकारी दी. उन्होंने कहा कि ऐसी महिलाएं नमो ऐप की मदद से खास पहल में हिस्सा ले पाएंगी. उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि ज्यादा से ज्यादा इस संदेश को वैश्विक स्तर पर फैलाएं.
ये भी पढ़ें- PM Modi: बागेश्वरधाम जाएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बालाजी के दर्शन करने के बाद कैंसर अस्पताल का करेंगे उद्घाटन