प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को बागेश्वरधाम जा रहे हैं. वे यहां सबसे बालाजी की पूजा-अर्चना करेंगे. इसके बाद वे बालाजी कैंसर इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च सेंटर का शिलान्यास करेंगे. कैंसर हॉस्पिटल का निर्माण बागेश्वरधाम करवा रहा है. पीएम मोदी के दौरे को लेकर बागेश्वरधाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने एक वीडियो जारी किया. उन्होंने वीडियो में कहा कि बुंदेलखंड में 23 फरवरी को एक नया इतिहास रचा जाएगा. अब यहां भजन, भोजन और जीवन तीनोें मिलेगा.
प्रधानमंत्री मोदी ने भी बागेश्वर धाम दौरे को लेकर जानकारी दी. उन्होंने एक्स पर हिंदी और इंग्लिश में ट्वीट किया. उन्होंने कहा कि मैं अगले दो दिन मध्यप्रदेश में रहूंगा. सोमवार को भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ भी करूंगा.
जनसभा को भी करेंगे संबोधित
बागेश्वरधाम में पीएम मोदी करीब एक घंटे रूकेंगे. इस दौरान, वे जनसभा को भी संबोधित करेंगे. जनसभा के लिए विशाल डोम भी बनवाया गया है. वे इसके बाद भोपाल के लिए रवाना हो जाएंगे. एसपी अगम जैन का कहना है कि 2500 सुरक्षाकर्मी तैनात कार्यक्रम के लिए और पीएम मोदी की सुरक्षा के लिए तैनात हैं. भोपाल से भी अतिरिक्त फोर्स को बुलाया गया है.
धीरेंद्र बोले- अब यहां दुआ और दवा दोनों मिलेगी
धीरेंद्र शास्त्री ने पीएम मोदी की यात्रा से पहले कहा कि बागेश्वर धाम में विशेष कैंसर अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है. बागेश्वरधाम मेडिकल साइंस ऑफ इंस्टीट्यूट रिसर्च सेंटर इसका नाम होगा. गरीब और जरूरतमंद मरीजों की सेवा के लिए ये अस्पताल समर्पित होगा. उन्होंने भक्तों से अपील की है कि सुबह आठ से नौ बजे के बीच धाम पहुंच जाएं. भक्तों के भंडारे की पूरी व्यवस्था कर दी गई है. उन्होंने कहा कि बागेश्वर धाम अब भोजन, भजन और जीवन तीनों प्रदान करेगा. दुआ और दवा यहां दोनों एकसाथ मिलेगी.