Advertisment

PM मोदी ने झारखंड को दिया 83 हजार से ज्यादा की विकास योजनाओं का तोहफा, हजारीबाग में किया शुभारंभ

PM Modi in Jharkhand: पीएम मोदी ने बुधवार को झारखंड के हजारीबाग में कई विकास परियोनजाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. इन परियोनाओं पर 83 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का खर्च आएगा.

Advertisment
author-image
Suhel Khan
New Update
PM Modi Hazaribagh

पीएम मोदी का झारखंड को तोहफा (ANI/DD)

Advertisment

PM Modi in Jharkhand: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को झारखंड के हजारीबाग में 83700 करोड़ रुपये की कई विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इन विकास परियोजनाओं से झारखंड के साथ-साथ देश के अन्य राज्यों को भी लाभ मिलेगा. इनमें से आदिवासी समुदाय के लिए शुरू की गई कई योजनाओं भी शामिल हैं. विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि, 'आज मुझे एक बार फिर झारखंड की विकास यात्रा में सहभागी बनने का सौभाग्य मिल रहा है.

Advertisment

पीएम मोदी ने कहा कि, 'कुछ ही दिन पहले मैं जमशेदपुर आया था. जमशेदपुर से मैंने झारखंड के लिए सैकड़ों करोड़ की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया था. झारखंड के हजारों गरीबों को पीएम आवास योजना के तहत अपना पक्का घर मिला था. अब कुछ ही दिनों के भीतर एक बार फिर से झारखंड आकर 80 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है.'

ये भी पढ़ें: Bomb Threat: एक बार फिर दहला राजस्थान, 7 रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी

आदिवासी समाज का होगा उत्थान

Advertisment

पीएम मोदी ने कहा कि ये योजनाएं आदिवासी समाज के कल्याण और आदिवासी समाज के उत्थान से जुड़ी हैं. ये भारत सरकार द्वारा देश के आदिवासी समाज को मिल रही है प्राथमिकता का प्रमाण है. मैं सभी झारखंडवासियों को सभी देशवासियों को इन विकास कार्यों के लिए बहुत-बुहत बधाई देता हूं. आज महात्मा गांधी पुज्य बापू की जन्मजयंती है. आदिवासी विकास के लिए उनका विजन उनके विचार, हमारी पूंजी है.गांधी जी का मानना था कि भारत का विकास तभी हो सकता है जब जनजातीय समाज का तेज विकास हो, मुझे संतोष  है कि आज हमारी सरकार आदिवासी उत्थान पर सबसे ज्यादा ध्यान दे रही है.

ये भी पढ़ें: 'स्वच्छ भारत मिशन जितना सफल होगा, उतना ही चमकेगा हमारा देश', स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में बोले PM मोदी

धरती आभा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान की शुरुआत

Advertisment

पीएम ने कहा कि अभी मैंने यहां धरती आभा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान एक बहुत बड़े कार्यक्रम का शुभारंभ किया है. इस योजना पर करीब 80 हजार करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. धरती आभा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान तहत करीब 550 जिलों में करीब 65 हजार आदिवासी बहुल गांवों का विकास करने का अभियान चलाया जाएगा. इन आदिवासी बहुल गांवों में सामाजिक-आर्थिक वहां के जीवन को बेहतर बनाने के लिए काम होगा. इसका लाभ देश के 5 करोड़ से ज्यादा मेरे देश के आदिवासी भाई बहनों को मिलेगा.

ये भी पढ़ें: किराएदारों की हो गई बल्ले-बल्ले, सरकार ने दे दिया इतना बड़ा दिवाली तोहफा

'झारखंड के आदिवासी समाज को होगा फायदा'

Advertisment

पीएम ने कहा कि झारखंड के आदिवासी समाज को भी इसका बहुत बड़ा फायदा होगा. मुझे खुशी है कि धरती आभा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान की शुरुआत भगवान बिरसा मुंडा की धरती से हो रही है. भगवान बिरसा मुंडा की जन्मजयंती के दिन ही यहां झारखंड से ही पीएम जनमन योजना भी लॉन्च हुई थी. अगले महीने 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस पर हम पीएम जनमन योजना की पहली वर्षगांठ मनाएंगे.

 पीएम जनमन योजना के के जरिए आज देश के उन आदिवासी इलाकों में भी विकास पहुंच रहा है. जो सबसे पीछे छूट गए थे, कोई पूछने वाला नहीं था. आज यहां पीएम जनमन योजना के अंतर्गत ही करीब साढ़े 1300 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास हुआ है. इसके तहत अति पिछड़े आदिवासी इलाकों में बेहतर जीवन के लिए शिक्षा स्वास्थ्य और सड़क जैसी सुविधाओं का निर्माण किया जाएगा.

PM modi Narendra Modi Prime Minister Narendra Modi PM Modi Jharkhand Visit Hazaribagh
Advertisment
Advertisment