PM मोदी ने जताया फिल्म अभिनेता मनोज कुमार के निधन पर दुख, कई साल पुरानी तस्वीरें शेयर करते हुए कही ये बात

Manoj Kumar Passes Away: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिल्म अभिनेता मनोज कुमार के निधन पर दुख जताया है. पीएम मोदी ने अभिनेता के निधन पर दुख जताते हुए पुरानी तस्वीरें भी शेयर की हैं.

author-image
Suhel Khan
New Update
PM Modi with Manoj Kumar 4 April

मनोज कुमार के निधन पर पीएम मोदी ने जताया दुख Photograph: (X@NarendraModi)

Manoj Kumar Passes Away: फिल्म अभिनेता मनोज कुमार का 87 वर्ष की उम्र में मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में निधन हो गया. अभिनेता के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. मनोज कुमार के निधन से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. उनके फैंस भी उनके निधन से शॉक्ड हैं. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए कहा कि, मनोज कुमार भारतीय सिनेमा के प्रतीक थे. उन्हें उनकी देशभक्ति के जोश के लिए याद किया जाता था. जो उनकी फिल्मों में नजर आया था.

Advertisment

पीएम मोदी ने शेयर की पुरानी तस्वीरें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मनोज कुमार के निधन पर शोक जताते हुए उनके साथ खींची गईं दो पुरानी तस्वीरें भी शेयर कीं. पीएम मोदी ने तस्वीरें शेयर करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "महान अभिनेता और फ़िल्मकार मनोज कुमार जी के निधन से बहुत दुःख हुआ. वे भारतीय सिनेमा के प्रतीक थे, जिन्हें ख़ास तौर पर उनकी देशभक्ति के जोश के लिए याद किया जाता था, जो उनकी फ़िल्मों में भी झलकता था. मनोज जी के कामों ने राष्ट्रीय गौरव की भावना को जगाया और वे पीढ़ियों को प्रेरित करते रहेंगे. इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं. ओम शांति."

ये हैं मनोज कुमार की सबसे चर्चित फिल्में

मनोज कुमार ने कई राष्ट्रभक्ति फिल्मों में काम किया. उनकी फिल्मों के गाने आज भी राष्ट्रीय समारोह के दौरान सुनाई देते हैं. इनमें- है प्रीत जहां की रीत सदा…जैसे राष्ट्रभक्ति से जुड़े गानों को सुनकर आज भी लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं और उनके अंदर राष्ट्रभक्ति की भावना जाग्रत हो जाती है. बता दें कि देश जब सदियों की गुलामी के बाद आजाद हुआ था तब राष्ट्र भावना को लोगों के मन में बसाने और संजोने में अभिनेता मनोज कुमार की फिल्म और उनके गानों का अहम योगदान रहा है.

अपने प्रशंसकों के बीच भारत कुमार के नाम से मशहूर मनोज कुमार ने पूरब और पश्चिम, उपकार, रोटी कपड़ा और मकान, क्रांति जैसी देशभक्ति से भरी फिल्मों में काम किया. जिन्हें आज भी खूब पसंद किया जाता है. उन्होंने 1965 में आई फिल्म ‘शहीद’ में भगत सिंह की भूमिका निभाई थी. उन्हें भारतीय सिनेमा के सर्वोच्च सम्मान से नवाजा गया. साल 2015 में उन्हें दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

ये भी पढ़ें: Manoj Kumar Passes Away: फिल्म अभिनेता मनोज कुमार का निधन, 87 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

PM modi Manoj Kumar Death Manoj Kumar Passes Away Prime Minister Narendra Modi National News In Hindi
      
Advertisment