/newsnation/media/media_files/2025/12/17/pm-modi-ethiopia-visit-2025-12-17-15-59-49.jpg)
पीएम मोदी की इथियोपिया यात्रा से क्या होगा लाभ? Photograph: (X@narendramodi)
PM Modi Ethiopia Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय इथियोपिया दौरे पर है. पीएम मोदी मंगलवार (16 दिसंबर) को इथियोपिया पहुंचे. जहां उनका भव्य स्वागत किया गया. इसके साथ ही पीएम मोदी को इथियोपिया सरकार ने देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'ग्रेट ऑनर निशान' से सम्मानित किया. वहीं पीएम मोदी ने बुधवार को इथियोपिया के संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित किया. जहां पीएम मोदी अयोध्या और वंदे मातरम का भी जिक्र किया. अब बात करते हैं भारत और इथियोपिया के व्यापारिक संबंधों को लेकर.
कैसे हैं भारत और इथियोपिया के संबंध?
अफ्रीकी देश इथियोपिया और भारत के संबंध सैकड़ों साल पुराने हैं. हालांकि भारत और इथियोपिया के बीच आधुनिक राजनयिक संबंधों की शुरुआत जुलाई 1948 में हुई. जब स्वतंत्रता के बाद भारत ने इथियोपिया में अपना दूतावास स्थापित किया. साल 1952 में इस संबंध को राजदूत स्तर तक बढ़ाया गया. भारत का दूतावास राजधानी अदीस अबाबा में है, जबकि इथियोपिया का दूतावास नई दिल्ली में स्थित है. दोनों देशों के बीच घनिष्ठ और मैत्रीपूर्ण संबंध रहे हैं, भारत और इथियोपिया सीमा पार अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद, संयुक्त राष्ट्र में सुधार की आवश्यकता और दिशा, और जलवायु परिवर्तन पर कार्रवाई के महत्व जैसे मुद्दों पर एक समान समझ रखते हैं.
भारत और इथियोपिया के बीच किन वस्तुओं का होता है व्यापार?
इसके साथ ही दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंध भी काफी मजबूत हैं. भारत इथियोपिया को मुख्य रूप से लोहा एवं इस्पात उत्पाद के अलावा मशीनरी, चीनी, कागज उत्पाद, चावल, फार्मास्यूटिकल्स, परिवहन उपकरण, प्लास्टिक, रबर, कपड़ा और बने हुए कपड़े निर्यात करता है. वहीं इथियोपिया से भारत के आयात में कच्ची खालें, दालें, तिलहन, मसाले, चमड़ा और स्क्रैप धातु जैसी वस्तुएं शामिल हैं. यही नहीं भारत, इथियोपिया में 5 अरब डॉलर के प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के साथ दूसरा सबसे बड़ा स्रोत है.
My remarks during meeting with PM Abiy Ahmed Ali of Ethiopia. @AbiyAhmedAlihttps://t.co/4FXLEyJtVj
— Narendra Modi (@narendramodi) December 16, 2025
पीएम मोदी के दौरे से किन सेक्टर में आएगा उछाल?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इथियोपिया दौरे के दौरान तीन सेक्टरों के बारे में जानकारी दी. इनमें दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ाने को लेकर चर्चा हुई. उनमें खाद्य और स्वास्थ्य सुरक्षा, क्षमता निर्माण और डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर आदि शामिल हैं. इसके साथ ही दोनों देशों के बीच इथियोपिया की फूड सिक्योरिटी को बढ़ाने के लिए सस्टेनेबल और प्राकृतिक खेती के साथ एग्री-टेक में सहयोग बढ़ाने पर भी सहमित हुई है.
क्या बोले पीएम मोदी?
पीएम मोदी ने इथियोपियाई नेताओं के साथ चर्चा के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया. जिसमें पीएम मोदी ने लिखा, प्रधानमंत्री अबी अहमद अली के साथ विस्तार से बातचीत हुई. हमने भारत-इथियोपिया संबंधों को रणनीतिक साझेदारी तक बढ़ाने का फैसला किया है. इसके सात ही द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने के लिए मुख्य रूप से तीन सुझाव दिए हैं. दोनों देशों के बीच अब खाद्य सुरक्षा और स्वास्थ्य रक्षा में संबंधों को गहरा करने पर प्रतिबद्धता जताई है.
इन क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर हुई दोनों देशों के बीच चर्चा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर लिखा, हमारी बातचीत कुछ अन्य मुद्दों पर भी हुई है, जिनमें फार्मास्यूटिकल्स, डिजिटल हेल्थ, मेडिकल टूरिज्म के अलावा और भी कई चीजें शामिल हैं. एनर्जी और जरूरी मिनरल्स जैसे सेक्टर में भी कई काम किए जाएंगे.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us