/newsnation/media/media_files/2025/08/18/pm-modi-called-an-important-meeting-2025-08-18-17-56-30.jpg)
पीएम मोदी ने बुलाई अहम मीटिंग Photograph: (IG)
भारत और अमेरिका के बीच चल रहे टैरिफ विवाद के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शाम 6:30 बजे एक अहम बैठक बुलाई है. यह बैठक उनके 7, लोक कल्याण मार्ग स्थित आवास पर होगी, जिसमें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण समेत सात केंद्रीय मंत्री शामिल हो सकते हैं.
सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी इस बैठक में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए भारी-भरकम टैरिफ के असर का आकलन करेंगे. हाल ही में ट्रंप प्रशासन ने भारत से अमेरिका को निर्यात होने वाले सभी सामान पर 25 फीसदी आयात शुल्क लगाया है.
भारतीय निर्यात पर लगेगा झटका
इतना ही नहीं, रूस से तेल खरीद को लेकर अमेरिका ने 27 अगस्त से इस टैरिफ को दोगुना करके 50 प्रतिशत तक करने की योजना भी बनाई है. माना जा रहा है कि इस फैसले से भारतीय निर्यात को तगड़ा झटका लगेगा. खासतौर पर गहने, कपड़े और जूतों जैसे सेक्टर्स पर इसका सीधा असर पड़ सकता है. अनुमान है कि करीब 40 अरब डॉलर का भारतीय निर्यात इस कदम से प्रभावित होगा.
क्यों अहम ये बैठक?
यह बैठक ऐसे समय पर हो रही है जब भारत अपनी अर्थव्यवस्था पर पड़ रहे दबाव से जूझ सकता है. दूसरी ओर, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी यह घटनाक्रम खासा अहम माना जा रहा है. बैठक की टाइमिंग इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि चीन के विदेश मंत्री वांग यी आज से भारत के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं.
अमेरिका का काट खोज रहा है भारत
साथ ही, विदेश मंत्री एस. जयशंकर कुछ दिनों में रूस की यात्रा पर रवाना होने वाले हैं. ऐसे में भारत एक ओर जहां अमेरिका के साथ व्यापारिक तनाव से निपटने की रणनीति बना रहा है, वहीं दूसरी तरफ बीजिंग और मास्को के साथ संबंधों को मजबूत करने की कोशिश भी कर रहा है.
एक्सपर्ट मानते हैं कि अगर अमेरिका टैरिफ को 50 प्रतिशत तक बढ़ा देता है तो भारत की निर्यात अर्थव्यवस्था पर गहरा असर पड़ेगा. कुल मिलाकर, पीएम मोदी की यह हाई-लेवल मीटिंग भारत की आर्थिक और रणनीतिक दिशा तय करने में बेहद अहम मानी जा रही है.
ये भी पढ़ें- युक्रेन से जंग खत्म करने के लिए तैयार हुए पुतिन, अलास्का समिट में ट्रंप के सामने रखी ये बड़ी मांग