/newsnation/media/media_files/2025/10/23/pm-modi-narendra-modi-2025-10-23-18-55-57.jpg)
पीएम नरेंद्र मोदी Photograph: (ANI)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को बिहार के चुनावी माहौल के बीच विपक्षी दल राजद (RJD) पर तीखा हमला बोला और कहा कि राज्य की जनता जंगलराज के दौर को कभी नहीं भूलेगी. उन्होंने दावा किया कि इस बार का चुनाव बिहार के इतिहास में एक नया अध्याय लिखने जा रहा है, जिसमें युवा शक्ति सबसे बड़ी भूमिका निभाएगी.
डबल इंजन पर भरोसा
पटना में आयोजित भाजपा कार्यकर्ताओं के बूथ सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार की जनता एक बार फिर एनडीए की डबल इंजन सरकार पर भरोसा जताएगी. उन्होंने कहा कि यह चुनाव बिहार के इतिहास में नया अध्याय लिखने का है, और इस अध्याय के केंद्र में हमारे युवा हैं.
युवाओं के सपने पूरे करने के लिए एनडीए प्रतिबद्ध
मोदी ने कहा कि एनडीए सरकार बिहार के युवाओं के सपनों को पूरा करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और उनके साथ सीधा संवाद कर रही है. उन्होंने कहा, “बिहार के मेरे युवा साथियों को भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं. आज चित्रगुप्त पूजा का पावन दिन भी है, जब लेखा-जोखा की किताबों की पूजा की जाती है.
पीएम ने जीसीटी बचत उत्सव का जिक्र किया
प्रधानमंत्री ने इस मौके पर देश में चल रहे ‘GST बचत उत्सव’ का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि बाइक और स्कूटर पर जीएसटी में कटौती से बिहार के युवा बड़ी संख्या में लाभ उठा रहे हैं. “ये वही युवा हैं जो मेहनत, आत्मविश्वास और सपनों के बल पर बिहार को नई ऊंचाइयों पर ले जा रहे हैं.”
पीएम मोदी ने छठ पूजा का जिक्र किया
पीएम मोदी ने राज्य में चल रहे छठ पर्व की तैयारियों का जिक्र करते हुए कहा कि बिहार में इस समय सिर्फ त्यौहारों का नहीं, बल्कि लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व चुनाव का भी उत्सव है. उन्होंने कहा कि जैसे छठ मइया की पूजा में समर्पण और शुद्धता होती है, वैसे ही लोकतंत्र में जनता की भागीदारी सबसे बड़ा आशीर्वाद है.
आखिर में प्रधानमंत्री ने कार्यकर्ताओं से बूथ स्तर पर मजबूती लाने की अपील की और कहा कि हर बूथ भाजपा के संकल्प का केंद्र होना चाहिए. उन्होंने विश्वास जताया कि बिहार की जनता विकास, स्थिरता और युवा सशक्तिकरण के लिए एक बार फिर एनडीए सरकार को मौका देगी.
ये भी पढ़ें- Bihar Elections 2025: आखिर कौन भेदेगा बिहार का किला? देखिए क्या हैं जनता के मिजाज
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us