/newsnation/media/media_files/2024/10/28/5HXZ8PpjRlc3Nif05t0x.jpg)
पीएम मोदी ने टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स का किया उद्घाटन (ANI/DD)
PM Modi Gujarat Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात के दौरे पर हैं. जहां पीएम मोदी ने वडोदरा में एक रोडशो किया. पीएम मोदी के इस रोडशो में स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज भी शामिल हुए. उसके बाद दोनों नेताओं ने वडोदरा में टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन किया. इसके बाद पीएम मोदी ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित किया.
पीएम मोदी ने कहा कि, 'स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज की ये पहली भारत यात्रा है, आज से हम भारत और स्पेन की पार्टनरशिप को नई दिशा दे रहे हैं, हम सी295 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट प्रोडक्शन की फैक्ट्री का शुभारंभ कर रहे हैं. ये फैक्ट्री भारत-स्पेन संबंधों को मजबूती देने के साथ ही, 'मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड' मिशन को भी सशक्त करने वाली है.'
ये भी पढ़ें: J&K Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर में फिर आतंकी हमला, अखनूर में सेना के वाहन पर गोलीबारी, सर्च ऑपरेशन जारी
पीएम मोदी ने रतन टाटा को किया याद
पीएम मोदी ने कहा कि, 'कुछ समय पहले ही हमने देश के महान सपूत रतन टाटा जी को खोया है. रतन टाटा जी आज अगर हमारे बीच होते तो शायद सर्वाधिक खुशी उनको मिलती, लेकिन उनकी आत्मा जहां कहीं भी होगी, वो आज प्रसन्नता का अनुभव करते होंगे.
#WATCH | Vadodara, Gujarat: PM Narendra Modi says, "...All of you have witnessed unprecedented growth and transformation in India's aviation sector in the last decade. We are already working to make India an aviation hub. This ecosystem will pave the way for Made in India civil… pic.twitter.com/5IXmqw4Y8o
— ANI (@ANI) October 28, 2024
दो साल पहले शुरू हुआ था फैक्ट्री का निर्माण कार्य
पीएम मोदी ने आगे कहा कि, 'सी295 एयरक्राफ्ट की फैक्ट्री नए भारत के नए वर्ककल्चर को रिफ्लेक्ट करती है. आज किसी भी योजना के आइडिया से लेकर एजुकेशन तक भारत किस स्पीड से काम कर रहा है वो यहां दिखाई देता है. दो साल पहले अक्टूबर में ही इस फैक्ट्री का निर्माण शुरू हुआ था. आज अक्टूबर महीने में ही ये फैक्ट्री अब एयरक्राफ्ट के प्रोडक्शन के लिए तैयार है.'
ये भी पढ़ें: Gujarat: वडोदरा में PM मोदी का रोड शो, साथ में दिखे स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज
'दुनियाभर में एक्सपोर्ट किए जाएंगे विमान'
पीएम मोदी ने कहा कि मेरा हमेशा से ये फोकस रहा है कि प्लानिंग और एग्जीक्यूशन में अनावश्यक देरी न हो. जब में गुजरात का सीएम था, तब यहीं वडोदरा में ही बोमवार्डियर ट्रेन कोच फैक्ट्री लगाने का फैसला हुआ था. इस फैक्ट्री को भी रिकॉर्ड समय के भीतर ही प्रोडक्शन के लिए तैयार किया गया था. आज उस फैक्ट्री में बने मैट्रो कोच हम दूसरे देशों को भी एक्सपोर्ट कर रहे हैं. मुझे पूरा विश्वास है कि भविष्य में इस एयरक्राफ्ट फैक्ट्री में बने विमान दूसरे देशों को भी एक्सपोर्ट किए जाएंगे.