/newsnation/media/media_files/2025/05/06/8ZUw6RS3AS1YT3OTxgPx.jpg)
पीएम मोदी Photograph: (X)
सोशल मीडिया और व्हाट्सएप पर बीते कुछ घंटों से एक खबर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी मंगलवार रात 8 बजे देश को संबोधित करने वाले हैं. इन मैसेज के चलते आम जनता में भ्रम और चिंता का माहौल बन गया है, खासकर तब जब देशभर में मॉक ड्रिल और सुरक्षा को लेकर तैयारियां की जा रही हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या वाकई में आज पीएम देश को संबोधित करने वाले हैं? इसका जवाब है नहीं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज रात 8 बजे कोई राष्ट्र के नाम औपचारिक संबोधन नहीं है, जो मैसेज वायरल हो रहे हैं, वे पूरी तरह फेक और अफवाह हैं. इस तरह अफवाह में नहीं आएं.
कहीं भी आधिकारिक जानकारी नहीं
बता दें कि पीएम मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन को लेकर किसी भी आधिकारिक जगह से कोई जानकारी सामने नहीं आई है. न तो प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो और न ही प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से ऐसी कोई जानकारी साझा की गई है कि मंगलवार 6 मई को पीएम मोदी देश को संबोधित करेंगे. लिहाजा इस तरह की जो भी जानकारी सोशल मीडिया पर आ रही है वो पूरी तरह गलत और भ्रमित करने वाली है.
तो फिर अफवाहें क्यों फैलीं?
इस भ्रम की एक बड़ी वजह 5 मई को गृह मंत्रालय द्वारा जारी की गई एक अहम एडवाइजरी मानी जा रही है. इसमें सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को 7 मई को एक राष्ट्रव्यापी मॉक ड्रिल करने का निर्देश दिया गया है. यह मॉक ड्रिल हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले और पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव को देखते हुए की जा रही है, ताकि आम जनता को किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयार किया जा सके.
/newsnation/media/media_files/2025/05/06/ALaaDBzhiJu742c3ADCi.jpg)
मॉक ड्रिल में क्या होगा?
इस मॉक ड्रिल में कई शहरों में एयर रेड सायरन बजाए जाएंगे. आम लोगों और छात्रों के लिए निकासी अभ्यास और सिविल डिफेंस की ट्रेनिंग दी जाएगी. बिजली बंदी (ब्लैकआउट) और जरूरी प्रतिष्ठानों को छुपाने की कवायद होगी. राज्यवार निकासी योजनाओं की समीक्षा.
बता दें कि यह 1971 के बाद पहली बार है जब ऐसा देशव्यापी युद्ध अभ्यास किया जा रहा है. इसी वजह से कुछ लोगों ने इसे गलत ढंग से जोड़कर मान लिया कि पीएम मोदी कोई आपातकालीन संबोधन देने जा रहे हैं. सरकार की ओर से साफ किया गया है कि लोगों को घबराने की कोई जरूरत नहीं है और सिर्फ आधिकारिक स्रोतों से मिलने वाली जानकारी पर ही विश्वास करें.
ये भी पढ़ें- PAK ARMY के खिलाफ हुए पाकिस्तानी, छिड़ी देश के अंदर ही जंग!