PM Kisan Yojana: भारत एक कृषि प्रधान देश है. देश की आधी से ज्यादा आबादी खेती कार्यों से जुड़ी हुई है. सरकारी आंकड़े के अनुसार भारत की 70 प्रतिशत से ज्यादा आबादी गांवों में रहती है और खेतीबाड़ी करती है. यही वजह है कि केंद्र व राज्य सरकारों का फोकस भी किसानों पर रहता है. इस क्रम में सरकार किसानों और खेती को प्रोत्साहन देने के लिए समय-समय पर कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू करती है. सरकारी योजनाओं की बात करें तो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना सबसे ज्यादा लोकप्रिय योजना सिद्ध हुई है. केंद्र सरकार इस योजना के तहत किसानों के बैंक खातों में सालाना 6,000 रुपए ट्रांसफर करती है. क्योंकि सरकार अब तक पीएम किसान योजना की 18 किस्तें जारी कर चुकी है. ऐसे में अब किसानों को 19वीं किस्त का बेसब्री के साथ इंतजार है.
सूत्रों के अनुसार पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त आज यानी सोमवार को जारी होने वाली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के भागलपुर से देश के 9.8 करोड़ किसानों के बैंक खातों में योजना की 19वीं किस्त का पैसा ट्रांसफर करेंगे. केंद्र सरकार के इससे पहले पीएम किसान योजना की 18वीं किस्त अक्टूबर 2024 में जारी की थी. यहां गौर करने वाली यह बात है कि योजना की यह किस्त केवल उन्हीं किसानों के खातों में ट्रांसफर की जाएगी, जिन्होंने अपना केवाईसी करा लिया है. क्योंकि सरकार ने साफ कर दिया है कि पीएम किसान योजना का लाभ केवल उन्हीं किसानों को मिलेगा, जिन्होंने अपना केवाईसी करा लिया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को बिहार के भागलपुर दौर पर रहेंगे. वह यहां एक समारोह में पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त जारी करेंगे. प्रधानमंत्री ने अब तक पीएम किसान के तहत कुल 3.46 लाख करोड़ रुपए जारी कर दिए हैं, जो 19वीं किस्त जारी होने के बाद बढ़कर 3.68 लाख करोड़ हो जाएंगे.
ऐसे चेक करें पीएम किसान योजना का स्टेटस-
-सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के ऑफिशियल पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाना होगा.
-अब आप नो योर स्टेटस पर क्लिक करेंगे.
-अब आपको कंप्यूटर की स्क्रीन पर नई विंडो ओपन हो जाएगी.
- अब आपको पीएम किसान योजना की पंजीकरण संख्या दर्ज करनी होगी.
-अब आपको गेट ओटीपी पर क्लिक करना होगा.
- ओटीपी दर्ज करने के बाद आपको अपना करंट स्टेटस नजर आने लगेगा.
ये भी पढ़ें: चीन में फिर कोरोना की दस्तक, दुनिया में फिर तबाही मचाएगा वायरस