PM Kisan Yojana : पीएम किसान की 20वीं किस्त से पहले निपटा लें अपना काम, नहीं तो अटक जाएगा पैसा

PM Kisan Yojana : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त जारी हो चुकी है और किसानों को 20वीं किस्त का बेसब्री के साथ इंतजार है.

author-image
Mohit Sharma
New Update
PM Kisan Yojana

PM Kisan Yojana Photograph: (PM Kisan Yojana)

PM Kisan Samman Nidhi : हमारे देश में मौजूदा समय में कई सारी योजनाएं चल रही हैं, जिनमें राज्य और केंद्र सरकार की अलग-अलग योजनाएं शामिल हैं. अगर आप भी इनमें से किसी योजना के लिए पात्र हैं तो आप आवेदन करके उस योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभ प्राप्त कर सकते हैं. जैसे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से किसान जुड़ सकते हैं और हर चार महीने में 2000 की तीन किस्त प्राप्त कर सकते हैं. केंद्र सरकार की इस योजना का लाभ सिर्फ किसानों को दिया जाता है और इस योजना से जुड़े लाभार्थियों को अब तक 19 किस्त का लाभ दिया जा चुका है और अब अगली बारी 20वीं किस्त की है. ऐसे में आपके मन में सवाल उठेगा कि आखिर सरकार पीएम किसान योजना के अंतर्गत दिए जाने वाले 20वीं किस्त कब जारी कर सकती है.

Advertisment

यह खबर भी पढ़ें- हरियाणा के अस्पतालों में मिलेगी अब यह सुविधा, घर बैठे डॉक्टरों से मिलेगा अपॉइंटमेंट

99.8 करोड़ किसानों को मिला 19वीं किस्त का पैसा

पीएम किसान योजना से जुड़े लाभार्थियों को अब तक कुल 19 किस्त का लाभ मिल चुका है. बात 19वीं किस्त की करें तो बीती 24 फरवरी को जारी हुई, जिसका लाभ 99.8 करोड़ किसानों को मिला. पीएम मोदी ने डीबीटी के माध्यम से लाभार्थियों के बैंक खाते में किस्त के पैसे भेजे, जहां अब तक 19 किस्त जारी हो चुकी हैं तो वहीं अब अगली बारी 20वीं किस्त की है जिसका इंतजार योजना से जुड़े किसानों को है. योजना के अंतर्गत हर किसान 4 महीने के अंतराल पर जारी की जाती है. इस हिसाब से फरवरी में 19वीं किस्त जारी की गई है और अब अगली किस्त के 4 महीने का समय जून में हो सकती है. इससे पहले 18वीं किस्त 5 अक्टूबर 2024 को जारी हुई थी और फिर 19वीं किस्त 24 फरवरी 2025 को और यह किस्त भी 4 महीने के अंतराल पर जारी हुई.

यह खबर भी पढ़ें-  8th Pay Commission: कर्मचारियों को किस वेतन पर मिलेगा कितना फायदा? यह रही जानकारी

20वीं किस्त से पहले करा लें ई-केवाईसी 

हालांकि अभी इसको लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. साथ ही आपको बता दें कि किस्त का लाभ लेने के लिए किसानों को ईकेवाईसी का काम करना अनिवार्य है, जिसे आप अपने नजदीकी सीएससी सेंटर से करवा सकते हैं. इसके अलावा आप योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in से भी ईकेवाईसी करा सकते हैं. किसानों को भू सत्यापन का काम भी करवाना होता है और साथ ही किस्त का लाभ लेने के लिए आधार लिंकिंग का काम भी करवाना जरूरी है. पीएम किसान योजना की हर किस्त लगभग 4 महीने के अंतराल पर जारी होती है, जैसे पिछली किस्त 24 फरवरी को जारी हुई. अगर आपके खाते में अब तक 19वीं किस्त नहीं आई है तो आप अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको पीएम किसान योजना की अधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना है.

यह खबर भी पढ़ें-  PM Kisan Yojana : क्या आपको भी लौटाना पड़ेगा पीएम किसान योजना का पैसा? पढ़ें अपडेट

किस्त अटक गई तो करें यह काम

यहां पर आपको बेनिफिशियरी स्टेटस वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है. इसके बाद आपको यहां पर अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर या फिर 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करना है. फिर आपको गेट डाटा वाला बटन दिखेगा, जिसे आपको क्लिक करना है. अब आप देखेंगे कि आपको अपनी किस्त का स्टेटस दिख जाएगा, जिससे आप जान पाएंगे कि आपकी किस्त किस कारणों से अटकी है. अगर आपको पता चल चुका है कि आपकी किस्त क्यों अटकी है तो आपको वह काम करवाना होता है. आप अधिक जानकारी के लिए किसान कॉल सेंटर के टॉल फ्री नंबर 18001801551 पर कॉल भी कर सकते हैं.

Pm Kisan Samman Nidhi India pm kisan samman nidhi kyc pm kisan samman nidhi problem PM Kisan Samman Nidhi news in hindi PM Kisan Samman Nidhi news PM Kisan Samman Nidhi
      
Advertisment