PM Kisan Yojana : हमारे देश में आबादी का सबसे बड़ा भाग खेती किसानी से जुड़े लोगों का है. ये लोग किसान हैं और गांवों में रहकर खेती करते हैं. देश में ऐसे लोगों की संख्या 70 प्रतिशत के आसपास बताई गई है. क्योंकि देश में किसानों की संख्या सबसे अधिक है, इसलिए केंद्र और राज्य सरकारों का भी सबसे ज्यादा फोकस किसानों पर ही रहता है. किसानों की आर्थिक स्थिति सुधारने और खेती को प्रोत्साहन देने के लिए सरकारें समय-समय पर नई योजनाएं लाती हैं. इन्हीं योजनाओं में सबसे ज्यादा लोकप्रिय है, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना. पीएम किसान योजना की अगली यानी 19वीं किस्त 24 फरवरी को जारी होगी. लेकिन हजारों की संख्या में ऐसे किसान हैं, जिनको इस बार योजना की किस्त नहीं मिल पाएगी.
यह खबर भी पढ़ें- Budget 2025 : प्रधानमंत्री धनधान्य योजना समेत वित्त मंत्री ने किसानों के लिए किए ये बड़े ऐलान
पीएम किसान योजना की 18 किस्तों का भुगतान हो चुका
दरअसल, अब तक पीएम किसान योजना की 18 किस्तों का भुगतान हो चुका है और 19वीं किस्त का भुगतान 24 फरवरी को होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दिन बिहार के दौरे पर होंगे और वहीं से योजना की किस्त जारी करेंगे. पीएम नरेंद्र मोदी बटन दबाते ही लाभार्थी किसानों के बैंक खातों में योजना के दो हजार रुपए ट्रांसफर करेंगे. बिहार के गया जिले की बात करें तो 2.98 लाख किसानों के खातों में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का पैसा ट्रांसफर किया जाएगा. एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट के अनुसार गया में 3,13,882 किसान पीएम किसान योजना से निबंधित है. इसमें से 2.98 किसानों को इस योजना का लाभ मिल रहा है, जबकि 6,212 किसानों को इस योजना को लाभ नहीं मिलने वाला.
यह खबर भी पढ़ें- Budget 2025 : क्या है प्रधानमंत्री धन-धान्य योजना? देश के डेढ़ करोड़ से ज्यादा किसानों को मिलेगा लाभ
इन किसानों ने अभी तक ई-केवाईसी नहीं कराया
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन किसानों ने अभी तक ई-केवाईसी नहीं कराया है, जिसकी वजह से इनको पीएम किसान योजना का पैसा नहीं मिलेगा. पीएम किसान योजना के तहत केंद्र सरकार लाभार्थी किसानों के बैंक खातों में सालाना 6,000 रुपए ट्रांसफर करती है. योजना की यह रकम लाभार्थियों के खातों में हर चार महीने के बाद दो-दो हजार रुपए कि किस्त के रूप में ट्रांसफर किए जाती है. क्योंकि अपात्र लोगों द्वारा योजना का लाभ उठाए जाने की शिकायतें सरकार को लगातार मिल रही थी. इसलिए सरकार ने योजना में पारदर्शिता लाने के लिए ई-केवाईसी को अनिवार्य कर दिया है.