PM Kisan 19th installment Released : किन कुछ किसान ऐसे हैं जिनके खाते में किस्त का पैसा नहीं आया. इसके पीछे कई सारी वजहें हो सकती हैं, जिनमें से एक बड़ी वजह है ईकेवाईसी ना होना. अगर आपका भी पैसा नहीं आया तो यह देख लें कि आपने ईकेवाईसी कराई थी या नहीं. अगर नहीं कराई तो बताते हैं कि कैसे करा सकते हैं. या तो फॉर्म भर ते वक्त आपने ई केवाईसी और भू लेखों का सत्यापन यानी वेरिफिकेशन ठीक ढंग से ना किया हो या फिर ई केवाईसी करना ही रह गया हो. किसान सम्मान निधि योजना की किस्त का लाभ पाने के लिए हर किसान को ई-केवाईसी करना जरूरी है.
यह खबर भी पढ़ें- SIP : 40 की उम्र में बनना है करोड़पति तो समझ लें 12-15-20 का फॉर्मूला, रिटायरमेंट से पहले ही तैयार हो जाएगा मोटा फंड
ऐसे करें ई-केवाईसी
अगर आप भी उन लोगों में से एक हैं, जिन्होंने ई-केवाईसी नहीं कराया तो चलिए आपको पूरा प्रोसेस बताते हैं. सबसे पहले तो जान लें कि ई- केवाईसी जरूरी क्यों है. अगर यह सवाल आपके मन में भी है तो बता दें कि एक केवाईसी इसलिए जरूरी है ताकि पैसा सीधे आपके खाते में आए और किसी भी तरह के बिचौलिए की भूमिका खत्म हो जाए. ई-केवाईसी प्रक्रिया के लिए pmkisan.gov.in पर जाएं. यहां होम पेज पर आपको फार्मर कॉर्नर सेक्शन में ईकेवाईसी का विकल्प चुन लेना है. अब ई केवाईसी पेज पर अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करना है. सर्च बटन पर क्लिक करने के बाद आधार से लिंक्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा. इस ओटीपी को दर्ज करना है और सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है.
इतना करने के बाद अब आपको एक मैसेज दिखाई देगा, जिसमें ईकेवाईसी सफलता पूर्वक हो गया है लिखा होगा. वैसे ईकेवाईसी के तीन तरीके हैं-
यह खबर भी पढ़ें- Indian Railway : ट्रेन एक्सीडेंट में IRCTC की तरफ किन लोगों को दिया जाता है मुआवजा? ये रहा नियम
ये हैं ई-केवाईसी के तरीके
पहला जो हमने आपको बताया आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी के माध्यम से आप पोर्टल या मोबाइल ऐप के जरिए खुद ही ईकेवाईसी की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. दूसरा बायोमेट्रिक आधारित ईकेवाईसी करा सकते हैं. आवेदक को अपने आधार और आधार से लिंक मोबाइल नंबर के साथ सीएससी या राज्य सेवा केंद पर जाना होगा. यहां ऑपरेटर उंगलियों की निशान से बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन करने में मदद करेंगे. तीसरा विकल्प फेस ऑथेंटिकेशन, इसके जरिए आप चेहरे को अपने मोबाइल या लैपटॉप के कैमरे से स्कैन करके ई केवाईसी को पूरा कर सकते हैं. आपको सबसे पहले प्ले स्टोर से पीएम किसान मोबाइल ऐप और आधार पेज रीडर ऐप डाउनलोड करने होंगे ऐप में अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से लॉग इन करें, जिसके बाद लाभार्थी पेज पर जाएं. अब ई केवाईसी पर क्लिक करें फिर आधार नंबर लिखें और फेस स्कैन करने की अनुमति दें आपका चेहरा स्कैन होते ही केवाईसी पूरा हो जाएगा.