हड़ताल के आगे झुके स्विगी जोमैटो जैसे प्लेटफॉर्म, गिग वर्कर्स के इंसेंटिव्स बढ़ाए

स्विगी और जोमैटो ने देशव्यापी हड़ताल के बीच डिलीवरी कर्मचारियों के इंसेंटिव अमाउंट को बढ़ा दिया है. जोमैटो ने प्रति ऑर्डर 150 रुपए तक देने का वादा किया गया है।

स्विगी और जोमैटो ने देशव्यापी हड़ताल के बीच डिलीवरी कर्मचारियों के इंसेंटिव अमाउंट को बढ़ा दिया है. जोमैटो ने प्रति ऑर्डर 150 रुपए तक देने का वादा किया गया है।

author-image
Mohit Saxena
New Update
Zomato news feature

फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी और जोमैटो ने आखिकार गिग वर्कर्स की डिमांड को लेकर बड़ा ऐलान किया है. नए साल के आखिरी दिन डिलीवरी कर्मियों के लिए इंसेंटिव बढ़ाने की घोषणा की है. कंपनियां गिग और प्लेटफॉर्म कर्मियों की देशव्यापी हड़ताल के बीच अपने ऑपरेशन को स्टेबल करने को लेकर यह कदम उठाया है. मनी कंट्रोल के अनुसार, यह इंसेंटिव अमाउंट ऐसे वक्त पर दिया गया है, जब डिलीवरी कर्मचारी यूनियंस ने सैलरी काम करने की खराब परिस्थितियों और सोशल सिक्यारिटी कमी की शिकायत कर रहे हैं. इसके विरोध में 25 और 31 दिसंबर को हड़ताल का आह्वान किया. वहीं दूसरी ओर कई प्लेटफॉर्म्स पर नए साल की पूर्व संध्या पर अधिक ऑर्डर आने की संभावना जताई गई है.

Advertisment

अब जोमैटो इतना देगा इंसेंटिव

कर्मचारियों और मामले से परिचित लोगों को भेजे संदेशों के अनुसार, जोमैटो ने डिलीवरी पार्टनर्स को शाम 6 बजे से रात 12 बजे के बीच व्यस्त समय में ऑर्डर 120-150 रुपए का भुगतान देने की पेशकश की है. प्लेटफॉर्म ऑर्डर की मात्रा और उपलब्धता के आधार पर पूरे दिन में 3 हजार रुपये तक की कमाई का वादा कर रहा है. इसके साथ जोमैटो ने ऑर्डर अस्वीकार करने और रद्द करने पर लगने वाले जुर्माने को अस्थायी रूप से माफ किया है. 

आय के नुकसान का जोखिम 

डिलीवरी कर्मचारियों के अनुसार, इस कदम से अनियमित ऑर्डर फ्लो और बढ़ी हुई डिमांड के वक्त आय के नुकसान का जोखिम कम हो जाता है. आपको बता दें कि आज गिग वर्कर्स यूनियनों की ओर से नए वर्ष की पूर्व संध्या पर हड़ताल के आह्वान के बीच जोमैटो और स्विगी ने गिग वर्कर्स के लिए प्रोत्साहन राशि को बढ़ा दिया है. 

स्विगी का ऐलान

स्विगी ने भी वर्ष के अंतिम दिन इंसेंटिव अमाउंट को बढ़ाया है। डिलीवरी पार्टनर्स के संग साझा की गई जानकारी के तहत प्लेटफॉर्म 31 दिसंबर से 1 जनवरी के बीच डिलीवरी कर्मियों को 10 हजार रुपए तक की कमाई का मौ​का दिया। नए वर्ष की पूर्व संध्या पर, स्विगी शाम 6 बजे से रात को 12 बजे के बीच पीक आवर में 2 हजार रुपए तक की कमाई का विज्ञापन दिया है। इस तरह से साल के सबसे व्यस्त समय में डिलीवरी राइडर्स की उपलब्धता को तय किया जा सकेगा। 

ये भी पढ़ें:PM मोदी ने NaMo ऐप पर साझा की 2025 की यादगार तस्वीरें, आस्था से लेकर आम जनता से संवाद की झलक

Zomato
Advertisment